Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs DC 2024 Suresh Raina was also stunned to see Phil Salt batting told in one word why this batsman is special

KKR vs DC 2024: फिल सॉल्ट की बैटिंग देखकर सुरेश रैना भी रह गए हक्के-बक्के, एक शब्द में बताया क्यों है ये बैटर खास

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम जिस तरह से खेल रही है, उसे खिताब के दावेदारों में से एक माना जा रहा है और इसमें बड़ा रोल फिल सॉल्ट का भी है, जिसने KKR की किस्मत बदली।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 30 April 2024 07:49 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पहले जब ऑक्शन हुआ था, तब इंग्लैंड के धाकड़ बैटर फिल सॉल्ट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था, लेकिन उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला था। फिल सॉल्ट दिल्ली कैपिटल्स टीम का इससे पहले हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। आईपीएल 2024 से जेसन रॉय ने अपना नाम वापस लिया और कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनकी जगह स्क्वॉड में फिल सॉल्ट को शामिल कर लिया। तब केकेआर ने भी शायद ही सोचा होगा कि यह बैटर आईपीएल 2024 में उनके लिए तुरुप का इक्का साबित होगा। आईपीएल 2024 में फिल सॉल्ट जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं, वो किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ रहे हैं और चौका-छक्का लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। आईपीएल 2024 में 29 अप्रैल को केकेआर वर्सेस दिल्ली कैपिटल्स मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला गया, जहां फिल सॉल्ट ने 33 गेंदों पर 68 रन ठोक डाले। सॉल्ट ने सात चौके और पांच छक्के लगाए। सॉल्ट की बैटिंग से टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भी हक्के-बक्के रह गए हैं।

फिल सॉल्ट के बारे में जियो सिनेमा पर सुरेश रैना ने कहा, 'उनकी कलाई सच में बहुत मजबूत है। अगर गेंद उनके दायरे में है, तो वे उसे जोर से मार सकते हैं। उनकी फ्लिक, कवर्स के जरिए उनके शॉट, उनकी कीपिंग को देखें, वे एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी मसालेदार थी।' वहीं इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि फिल सॉल्ट को इस प्रदर्शन के आधार पर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड में जरूर चुना जाना चाहिए।

ब्रेट ली ने कहा, 'मैं निश्चित रूप से उन्हें चुनूंगा। मुझे लगता है कि उनका खेल काफी सरल है। यह इस मायने में काफी शानदार लगता है कि वह अपने दिमाग में जानते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। वह गेंद को ओवर- हिट करने की कोशिश नहीं करते हैं और गेंद को साफ-साफ हिट करते हैं, लेकिन वह बाहर जाकर इन छोटे-छोटे शॉट्स को आजमाते नहीं हैं। जब गेंद ऊपर होती है, तो वह आपको वहीं हिट करते हैं जहां वह आपको मारना चाहते हैं और वह खुद को पीछे कर लेते हैं, जो इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है।'

ये भी पढ़े:दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने KKR के प्लेयर पर लुटाया प्यार, बताया कैसे बेहतर ढंग से खेलें पुल शॉट
ये भी पढ़े:रविंद्र जडेजा इतने अच्छे नहीं... टी20 वर्ल्ड कप इंडिया स्क्वॉड सिलेक्शन से पहले किसने इंडियन सिलेक्टर्स को दिया ये मैसेज

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख