Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़kevin pietersen post viral after england legends beat india legends by 6 runs in road safety world series

केविन पीटरसन की कप्तानी पारी के दम पर जीता इंग्लैंड लीजेंड्स, बोले-भारत के खिलाफ हमें खिलाओ

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में केविन पीटरसन की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीजेंड्स ने सितारों से सजी इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हरा दिया। 189 रनों का लक्ष्य करते...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 10 March 2021 08:38 AM
share Share

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में मंगलवार को खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में केविन पीटरसन की कप्तानी वाली इंग्लैंड लीजेंड्स ने सितारों से सजी इंडिया लीजेंड्स को 6 रनों से हरा दिया। 189 रनों का लक्ष्य करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 56 रनों के स्कोर तक आते-आते अपने अहम पांच विकेट गंवा दिए थे, जिससे टीम कभी उभर नहीं पाई। आखिरी के ओवरों में इरफान पठान और मनप्रीत गोनी ने तेज बल्लेबाजी कर टीम को जिताने का भरसक प्रयास किया लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। भारत के खिलाफ इस जीत के बाद पीटरसन ने सोशल मीडिया पर एक खास मैसेज लिखा है।

पीटरसन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम के अंदर पोज देते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में पीटरसन ने लिखा कि, 'तो इंग्लैंड भारत को भारत में हरा सकता है। क्या शानदार गेम था यह।' इतना लिखने के बाद पीटरसन ने जो आगे लिखा, उसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने लिखा, 'इंग्लैंड के सिलेक्टर्स...हम सभी भारत के खिलाफ सीरीज के लिए उपलब्ध हैं।'

गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। इस सीरीज के बाद दोनों देश तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेलेंगे। टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद जोरदार वापसी करते हुए टेस्ट सीरीज में 3-1 के अंतर से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया के लिए यह जीत काफी खास साबित हुई, क्योंकि इससे न केवल उसे वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में जगह मिल गई, बल्कि वह दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भी बन गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें