Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jeffrey Vandersay and Ashen Bandara reached Sri Lanka in this situation who collied during fielding

तीसरे ODI में फील्डिंग करते समय भिड़े थे श्रीलंका के दो खिलाड़ी, इस हालत में पहुंचे अपने देश

भारत के खिलाफ तीसरे ODI मैच में फील्डिंग करते समय श्रीलंका के दो खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर भिड़ गए थे, जिसमें उनको चोट आई थी। दोनों खिलाड़ी अब श्रीलंका पहुंच गए हैं, लेकिन दोनों के पैर में सपोर्ट था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Jan 2023 05:42 AM
share Share
Follow Us on

भारत और श्रीलंका के बीच त्रिवेंद्रम में खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान भारतीय पारी के समय 43वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ था, जिसे देखकर हर कोई सहम गया था, क्योंकि श्रीलंका की टीम के दो खिलाड़ियों को गंभीर चोट लगी थी। फील्डिंग के समय बाउंड्री लाइन पर टीम के खिलाड़ी जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा आपस में भिड़ गए थे। दोनों विपरीत दिशाओं से आ रहे थे। अब वे श्रीलंका पहुंच गए हैं, लेकिन उनकी चोट ठीक नहीं हुई है। 

दरअसल, सोमवार को श्रीलंका के खिलाड़ी जेफरी वेंडरसे और अशेन बंडारा एयरपोर्ट पर नजर आए, लेकिन उनके दोनों हाथों में बैसाखी थी। एक खिलाड़ी के बाएं पैर, जबकि दूसरे खिलाड़ी के दाएं पैर पर सपोर्टिंग एलीमेंट बंधे हुए थे, जिससे साफ लगता है कि इन खिलाड़ियों के पैरों में गंभीर चोट है। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि क्या कोई फ्रैक्चर हुआ है या फिर कुछ अंदरूनी चोट है, जो जल्द ठीक हो जाए। 

बता दें कि इन खिलाड़ियों को तीसरे ही मैच में मौका मिला था, लेकिन ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाए। दोनों बल्लेबाजी भी नहीं कर सके। एक खिलाड़ी को जरूर कनकशन सब्स्टीट्यूट मिला, लेकिन एक खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सका। इस मैच में श्रीलंका को 317 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट की ये रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इस तरह भारत ने विश्व रिकॉर्ड बना था। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें