Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah Breaks Silence On Hardik Pandya Rohit Sharma Captaincy Row response World can think what it wants

हार्दिक पांड्या के साथ फैंस के बुरे बर्ताव पर जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को...

हार्दिक पांड्या की हुई आलोचना को लेकर अब उनके साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इन सभी चीजों का सामना करना पड़ता है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 26 July 2024 02:36 AM
share Share

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे। यह लगभग एक रोलकर-कोस्टर राइड जैसा था। आईपीएल में जब उनकी मुंबई इंडियंस की टीम में बतौर कप्तान वापसी हुई तो फैंस ने उनकी जमकर आलोचना की। वानखेड़े समेत वह देश के किसी भी ग्राउंड में खेलने जा रहे थे तो उनके खिलाफ हूटिंग हो रही थी। नतीजा यह रहा कि इसका असर उनकी और टीम की परफॉर्मेंस में देखने को मिला। एमआई ने आईपीएल 2024 का सफर पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रहकर समाप्त किया। हालांकि हार्दिक ने हार नहीं मानी और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।

इसके बाद हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस का रुख बदल गया। जो फैंस हार्दिक के खिलाफ हूटिंग कर रहे थे, वही अब उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं। इस बीच हार्दिक को तलाक के दौर से भी गुजरना पड़ा।

हार्दिक पांड्या की हुई आलोचना को लेकर अब उनके साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को इन सभी चीजों का सामना करना पड़ता है।

जसप्रीत बुमराह ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, "कभी-कभी हम समझते हैं, हम ऐसे देश में रहते हैं जहां भावनाएं ही चर्चा का विषय हैं। हम समझते हैं कि फैंस भावुक हो जाते हैं। खिलाड़ी भावुक होते हैं। यह प्रभावित करता है कि आप एक भारतीय खिलाड़ी हैं, लेकिन आपके अपने प्रशंसक ठीक से बात नहीं कर रहे हैं। आप लोगों को कैसे रोक सकते हैं? अगर आप दरवाजा बंद भी कर देंगे तो आपको उनकी आवाज सुनाई देगी, यह इतना भी आसान नहीं है। लेकिन फिर आपके अपने लोग मदद करते हैं। हम एक टीम के रूप में इसे प्रोत्साहित नहीं करते हैं। हम एक टीम के रूप में उसके साथ थे। हम उससे बात कर रहे थे। उसका परिवार हमेशा वहां था। कुछ चीजें आपके नियंत्रण से परे होती हैं। जब हमने वर्ल्ड कप जीता तो चीजें बदल गई।"

उन्होंने आगे कहा, "आप इसे सीरियस से नहीं ले सकते। अब जब लोग प्रशंसा के गीत गा रहे हैं, तो यह सब कुछ नहीं है। जब हम कोई मैच हारेंगे तो चीजें फिर से बदल सकती है। क्योंकि हम एक ऐसा खेल खेलते हैं जो इतना लोकप्रिय है, हर खिलाड़ी को इन सब से गुजरना पड़ता है। फुटबॉल में, हम प्रशंसकों को लोगों को हूट करते हुए देखते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इन सभी चीजों का सामना करते हैं। यह एक खिलाड़ी की यात्रा का एक हिस्सा है। कई चीजें ऐसी होती है जो देखने में अच्छी नहीं होती। यह उचित नहीं है। यह ऐसा ही है। हम एक शानदार जीवन जीते हैं; हमारे खेल में अच्छी चीजें हैं। हम एक टीम के रूप में किसी व्यक्ति को पीछे नहीं छोड़ सकते। हम एक-दूसरे के लिए हैं। हम एक-दूसरे की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने हार्दिक के साथ बहुत क्रिकेट खेला है, लेकिन यह एक युवा खिलाड़ी हो सकता है। यह दुनिया के खिलाफ हम हैं। आप बहुत ज्यादा परिचय नहीं देना चाहते। हम साथ थे और जरूरत पड़ने पर उसकी मदद करने की कोशिश कर रहे थे।"
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें