Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan praise captain Yuvraj Singh after Winning World championship of Legends to beat Pakistan

इरफान पठान ने की अपने कप्तान युवराज सिंह की तारीफ, बोले- हमने उनको बहुत परेशान किया, लेकिन...

इरफान पठान ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स टूर्नामेंट में खिताब जीतने के लिए अपने कप्तान युवराज सिंह की तारीफ की और कहा कि हमने उनको बहुत परेशान किया, लेकिन उन्होंने टीम को अच्छे से मैनेज किया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 July 2024 11:26 AM
share Share

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने युवराज सिंह की तारीफ की, क्योंकि उनकी कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप और लेजेंड्स का खिताब जीता है। इंडिया चैंपियंस ने फाइनल में पाकिस्तान चैंपियंस को हरा दिया। युवराज सिंह इस टीम के कप्तान थे, जबकि इरफान पठान ने कुछ अहम भूमिका कई मैचों में निभाई। फाइनल मैच में विनिंग शॉट भी इरफान पठान के बल्ले से निकला। वहीं, उनके बड़े भाई यूसुफ पठान प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, क्योंकि उन्होंने बल्ले से विपक्षी टीम पर हमला बोला और गेंदबाज के तौर पर बल्लेबाजी को घुटनों पर ला खड़ा किया था। 

इरफान पठान ने एक्स पर अपनी एक वीडियो शेयर करते हुए कप्तान युवराज सिंह की तारीफ की। उन्होंने लिखा, "युवराज सिंह के नेतृत्व में खेलने पर बहुत खुशी हुई। वह इसे जीतना चाहते थे। वह एक लीडर के तौर पर इस ट्रॉफी के हकदार हैं, क्योंकि उन्होंने कम समय में टीम को इकट्ठा किया और हर किसी को उसकी भूमिका दी। हमने उन्हें बहुत सी सलाह देकर बहुत परेशान किया, लेकिन उन्होंने सब कुछ बहुत अच्छे से मैनेज किया। उस फोन कॉल के लिए ढेर सारा प्यार भाई।" 

एक वीडियो भी इरफान ने शेयर की है, जिसमें वह यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि कप्तान युवराज ने उनसे गेंदबाजी करने के लिए मना किया था, क्योंकि वह चाहते थे कि मैं सिर्फ छक्के लगाऊं। हालांकि, फाइनल मैच में तीन ओवर उन्होंने मुझसे डलवाए। इरफान पठान अपने समय के शानदार गेंदबाज रहे थे। इस लेजेंड्स लीग में वही खिलाड़ी खेल सकते हैं, जो भारतीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं। इस तरह पूर्व क्रिकेटरों का भी खेल के मैदान पर मनोरंजन हो जाता है। यही वजह है कि युवराज सिंह ने खिताबी जीत के बाद एक्स पोस्ट में खुद ही मजाक उड़ाया। 

युवराज सिंह ने लिखा, "इस उम्र में भी विजेता ट्रॉफी को थामना अच्छा लगता है। पूरे टूर्नामेंट में लड़कों (या मुझे कहना चाहिए कि पुरुषों) के प्रदर्शन से बेहद रोमांचित हूं! दुनिया भर के दिग्गजों के साथ मैदान पर वापस आना हमेशा शानदार होता है। हमारा समर्थन करने के लिए बड़ी संख्या में आने वाले दर्शकों का भी बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारे कोच और सहयोगी स्टाफ को भी ना भूलें, जिन्होंने हमारी जंग लगी मशीनरी को ठीक करने और हमें वहां अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करने का अविश्वसनीय काम किया!" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख