Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Irfan Pathan befitting reply to Pakistan PM Aap mein or hum mein fark yehi hai Shehbaz Sharif tweet after India defeat in T20 World Cup Semifinal

'आप में और हम में फर्क ये है', इरफान पठान का पाकिस्तान प्रधानमंत्री को मुंहतोड़ जवाब; जानें पूरा मामला

शहबाज शरीफ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इरफान पठान ने लिखा 'आप में और हम में फर्क ये है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुकल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।'

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 12 Nov 2022 03:49 PM
share Share

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ा था। अब उनके इस ट्वीट का मुंह तोड़ जवाब भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के 10 विकेट से हारने के बाद शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था 'तो, इस रविवार, यह है: 152/0 vs 170/0'। पाकिस्तान प्रधानमंत्री के इस ट्वीट में दो स्कोर मेंशन है, पहला स्कोर वो है जो पाकिस्तान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ रन चेज में बनाया था, वहीं दूसरा स्कोर इस साल इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बनाया।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना हुई हार्दिक पांड्या की टीम, एयरपोर्ट के अंदर फर्श पर सोते नजर आए सूर्यकुमार, चहल और पंत

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इरफान पठान ने लिखा 'आप में और हम में फर्क ये है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुकल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।'

बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस ट्वीट के बाद काफी ट्रोल होना पड़ा था। इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले इस मुद्दे पर पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान बाबर आजम से भी सवाल किए।

बाबर आजम ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा 'हमारे ऊपर कोई दबाव नहीं है, लेकिन मैं माफी चाहूंगा क्योंकि मुझे इस ट्वीट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन हां ये बात जरूर है कि हम विरोधी टीम के खिलाफ अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे।'

बता दें, भारत के हराकर इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में प्रवेश किया है। 13 नवंबर को उनका सामना पाकिस्तान से मेलबर्न में होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें