Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ireland vs india 1st twenty20 match here is post match reaction of indian captain virat kohli

IREvIND जीत के बाद बोले विराट- अगले कुछ टी20 मैचों में बदलती रहेगी टीम

दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया। मैच ज्यादातर मौकों पर एकतरफा रहा और भारत ने बड़ी ही आसानी से आयरलैंड को मात दी। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली टीम के...

लाइव हिन्दुस्तान टीम डबलिनThu, 28 June 2018 07:08 AM
share Share
Follow Us on

दो मैचों की ट्वंटी20 सीरीज के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 76 रनों से हराया। मैच ज्यादातर मौकों पर एकतरफा रहा और भारत ने बड़ी ही आसानी से आयरलैंड को मात दी। मैच के बाद कप्तान विराट कोहली टीम के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए, लेकिन साथ ही कहा कि आने वाले कुछ मैचों में टीम में बदलाव होते रहेंगे। विराट ने रोहित शर्मा और शिखर धवन की ओपनिंग साझेदारी की भी खूब तारीफ की।

विराट ने मैच के बाद कहा, 'मैं इस मैच को लेकर कोई शिकायत नहीं कर सकता। ओपनिंग साझेदारी लाजवाब थी। आयरलैंड ने जो आखिरी ओवर में गेंदबाजी की वो बहुत बढ़िया थी। रोहित और शिखर की मैं तारीफ करूंगा, जो उन्होंने टीम को इतनी अच्छी शुरुआत दी और साथ ही मजबूती भी। इसके बाद एमएस (धौनी), सुरेश रैना और हार्दिक पांड्या ने अंत में कुछ अच्छे शॉट्स खेले। गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया।'

'टीम के बैटिंग ऑर्डर में होते रहेंगे बदलाव'

टीम में बदलाव को लेकर विराट ने कहा, 'हम पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि ओपनिंग साझेदारी के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी हम लगातार बदलाव करेंगे। अगले कुछ ट्वंटी20 मैचों में हम फ्लेग्जिबल रहेंगे। टीम की जरूरत के हिसाब से हम बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करेंगे और विरोधी टीम को हैरान करते रहेंगे। इससे उन बल्लेबाजों को मौका मिलेगा, जो ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।'

विराट ने साथ ही कहा, 'जो खिलाड़ी इस मैच में बाहर बैठे, उन्हें अगले मैच में खेलने का मौका मिलेगा। आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा जारी रखना होगा। टीम मैनेजमेंट इस पर फैसला लेगा कि किसे कहां बल्लेबाजी करना है और खिलाड़ी इस फैसले से सहमत हैं।'

आपको बता दें आयरलैंड ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। शिखर धवन (74) और रोहित शर्मा (97) ने मिलकर भारत को शानदार शुरुआत दी थी। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। कुलदीप यादव ने भारत की ओर से चार विकेट झटके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें