Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 SRH Vs CSK Mohammed Azharuddin says Ticket Black Marketing Slams HCA for facilities

IPL 2024: टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग? SRH Vs CSK मैच से पहले अजहर ने उठाया सवाल; टॉयलेट की गंदगी को लेकर HCA पर निशाना

हैदराबाद में आज आईपीएल का 18वां मुकाबला खेला जाना है। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। हालांकि मैच से पहले एक बड़ी शिकायत सामने आई है। मामले को अजहरुद्दीन ने उठाया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 April 2024 03:21 PM
share Share
Follow Us on
IPL 2024: टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग? SRH Vs CSK मैच से पहले अजहर ने उठाया सवाल; टॉयलेट की गंदगी को लेकर HCA पर निशाना

IPL 2024 SRH vs CSK: हैदराबाद में आज आईपीएल का 18वां मुकाबला खेला जाना है। इसमें चेन्नई सुपरकिंग्स मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी। हालांकि मैच से पहले एक बड़ी शिकायत सामने आई है। इस मामले को उठाने वाला कोई और नहीं, बल्कि पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं। अजहर ने कहा है कि हैदराबाद में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान सुविधाओं का स्तर अच्छा नहीं है। इतना नहीं, उन्होंने मेंबर्स को टिकट न मिलने और पानी की सुविधा भी अच्छी न होने की शिकायत की है।

दूसरी टीम का ट्रायल छोड़...आशुतोष ने बताई पंजाब के साथ जुड़ने की कहानी
टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग

मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मामले को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा है कि इस सीजन हैदराबाद में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान कई समस्याएं देखने को मिली हैं। अजहर ने लिखा है कि टॉयलेट की स्थिति खराब है। पानी की सुविधा भी सही ढंग से नहीं मिल रही है। इसके अलावा एचसीए की निगरानी में गलत ढंग से लोगों को एंट्री दी जा रही है। सिर्फ इतना ही नहीं, सदस्यों को टिकट नहीं मिलने और टिकटों की ब्लैक मार्केटिंग की बात भी अजहर ने कही है।

शशांक के पचासा पर डगआउट में पसरा था सन्नाटा, PBKS की हो रही फजीहत
कहा-CSK मैनेजमेंट को भी करना पड़ा संघर्ष
अपने समय में कलाइयों के जादूगर के नाम से मशहूर रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे लिखा है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजमेंट को भी संघर्ष करना पड़ा है। यहां तक कि उन्हें आज के मैच के पासेज भी नहीं मिले हैं। इसके अलावा बिलों का भुगतान नहीं होने के चलते बिजली कटौती भी हो रही है। अजहर ने लिखा है कि एचसीए की टॉप काउंसिल ने सुधार की बात कही थी, लेकिन सिर्फ मुसीबतें ही मिल रही हैं। उन्होंने पूछा है कि आखिर बदलाव कहां है?

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें