IPL 2024: ये नंबर गेम चला तो SRH बनेगी चैंपियन, KKR का बेहतरीन चांस; RR और RCB का टूटेगा दिल!
IPL 2024 Playoffs Prediction: आईपीएल 2024 का लीग चरण समाप्त हो चुका है। प्लेऑफ के मुकाबले 21 मई से खेले जाएंगे। कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी प्लेऑफ में हैं।
आईपीएल 2024 का लीग चरण समाप्त हो गया है। चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर), सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच), राजस्थान रॉयल्स (आरआर) औररॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। इन चार टीमों में से कोई एक 26 मई को ट्रॉफी उठाएगी। केकेआर (20 अंक) पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही। एसआरएच (17 अंक) ने दूसरे जबकि आरआर (17 अंक) और आरसीबी (14 अंक) ने क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर लीग चरण का समापन किया।
पिछले आंकड़ों के आधार पर संभावित चैंपियन टीम को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जा रही हैं। वहीं, पॉइंट्स टेबल का नंबर गेम चला तो एसआरएच के चैंपियन बनने की अधिक संभावना है। केकेआर के भी बेहतरीन चांस हैं। हालांकि, आरआर और आरसीबी का दिल टूट सकता है। दरअसल, आईपीएल इतिहास में अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने सबसे ज्यादा आठ खिताब जीते हैं। पहले पायदान पर रही टीम के हिस्से में पांच ट्रॉफी हैं। तीसरे नंबर की टीम दो और चौथे नंबर की टीम एक बार चैंपियन बनी है।
आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली टीमें (पॉइंट्स टेबल के अनुसार)
1 - 5 बार
2 - 8 बार
3 - 2 बार
4 - 1 बार
बता दें कि पहला क्वालीफायर 21 मई को खेला जाएगा, जिसमें केकेआर और एसआरएच की भिड़ंत होगी। यह मैच जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, हारने वाली टीम को खिताबी मुकाबले में एंट्री करने का एक और अवसर मिलेगा। उसकी दूसरे क्वालीफायर में एलिमिनेटर विजेता से टक्कर होगी। एलिमिनेटर मैच 22 मई को आरआर और आरसीबी के बीच आयोजित होगा। क्वालीफायर-2 का आयोजन 22 मई को होगा।
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच सर्वाधिक तीन बार क्वालीफायर-1 मुकाबला खेला गया है। दोनों का 2013, 2015 और 2019 में क्वालीफायर-1 आमना-सामना है। एमआई और सीएसके के अलावा किसी अन्य टीम ने क्वालीफायर-1 में एक से अधिक बार एक-दूसरे का सामना नहीं किया। एमआई का मौजूदा सीजन में प्रदर्शन निराशानज रहा और तालिका में सबसे नीचे दसवें पायदान पर रही। सीएसके ने पांचवें स्थान पर रहकर फिनिश किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।