Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Playoff Scenario Can RCB still enter the IPL 2024 playoffs Understand here

IPL 2024 Playoff Scenario: क्या आईपीएल 2024 प्लेऑफ में अब भी हो सकती है RCB की एंट्री? यहां समझें

IPL 2024 के आधे से ज्यादा लीग मैच खेले जा चुके हैं और अब प्लेऑफ के लिए टॉप-4 टीमों के बीच की जंग भी बहुत रोमांचक हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आठ मैचों में महज एक ही जीत दर्ज की है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 25 April 2024 11:44 AM
share Share

IPL 2024 Playoff Scenario: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के प्लेऑफ में कौन सी चार टीमें पहुंचेंगी, इसका फैसला होना अभी बाकी है। 10 टीमों में से आधिकारिक तौर पर अभी तक किसी ना प्लेऑफ का टिकट पक्का किया है और ना ही कोई टीम अभी तक एलिमिनेट हुई है। आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो एक बात तय नजर आ रही है कि राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पक्का पहुंचेगा, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए प्लेऑफ का रास्ता कांटों से भरा हुआ है। आरसीबी ने अभी तक आठ मैच खेले हैं और उसमें से महज एक मैच में ही जीत दर्ज की है। सात मैच गंवाने के बाद आरसीबी प्लेऑफ की दौड़ में सबसे पीछे हो चुका है। क्या अभी भी आरसीबी प्लेऑफ में पहुंच सकता है? चलिए समझते हैं क्या कहते हैं आईपीएल 2024 प्लेऑफ के समीकरण-

आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद क्रम से पहले, दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं। चौथे नंबर पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स है। अगर राजस्थान रॉयल्स अपने बचे हुए छह में से चार मैच जीत जाता है, और केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद बचे हुए सात-सात मैचों में से पांच-पांच मैच जीत जाते हैं, तो ऐसे में इन तीनों टीमों के पॉइंट्स क्रम से 22, 20, 20 हो जाएंगे।

वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने बचे हुए सभी मैच जीतने होंगे, जिससे उसके खाते में कुल 14 पॉइंट्स हो जाएंगे। बाकी टीमों को अपने बचे हुए मैचों में ज्यादा जीत ना मिलें, तो ऐसे में बाकी टीमों के 12 या इससे कम पॉइंट्स रह जाएंगे और इस केस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खाते में 14 पॉइंट्स हो जाएंगे और टीम चौथे नंबर पर रहकर प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

ये भी पढ़ें:IPL 2024 Points Table: गुजरात टाइटंस को हराकर दिल्ली कैपिटल्स ने की CSK की बराबरी, प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक
ये भी पढ़ें:VIDEO: ऋषभ पंत के SIX से चोटिल हुआ कैमरामैन, DC vs GT मैच के बाद कप्तान ने माफी मांग जीता दिल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें