Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2024 Parthiv Patel gave a befitting reply to the fan for making fun of his height told Glenn Maxwell overrated

ग्लेन मैक्सवेल को ओवररेटेड बताने वाले पार्थिव पटेल हुए 'बॉडी शेमिंग' का शिकार, पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

IPL 2024 Parthiv Patel- पार्थिव पटेल ने आरसीबी वर्सेस जीटी मैच के बाद ग्लेन मैक्सवेल को आईपीएल के इतिहास का सबसे ओवररेटेड खिलाड़ी बताया था। उनके इस कमेंट पर फैंस ने उनकी खूब आलोचना की।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 12:49 PM
share Share
Follow Us on

IPL 2024 Parthiv Patel Glenn Maxwell overrated- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल के लिए आईपीएल 2024 का सीजन बेहद निराशाजनक रहा है। उन्होंने अभी तक खेले 8 मैचों में मात्र 36 ही रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाईएस्ट स्कोर 28 रन का रहा है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ जब उनके पास फॉर्म में लौटने और टीम के लिए मैच जीताऊ पारी खेलने का मौका था, तो वह फिर से एक खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। मैक्सवेल को गैर जिम्मेदाराना तरीके से आउट होता देख पार्थिव पटेल भड़क गए और उन्होंने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आईपीएल के इतिहास का सबसे ओवररेटेड प्लेयर करार दिया।

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप हारने पर भी मैं...राशिद लतीफ ने बाबर आजम और गैरी कर्स्टन को लेकर क्या कहा?

पार्थिव पटेल के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी कि वह कैसे इतने बड़े खिलाड़ी को ओवररेटेड कह सकते हैं।

इस कड़ी में एक फैन ने पार्थिव पटेल की 'बॉडी शेमिंग' भी की। फैन ने लिखा, '5"2 से नीचे के लोगों की राय कभी मायने नहीं रखती।'

हाईट को लेकर निशाना साधने वाले इस फैन को पार्थिव पटेल ने अब मुंहतोड़ जवाब दिया है। इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लिखा, 'मैं 5”3 का हूं...यह मायने रखता है?'

कैसा रहा आरसीबी वर्सेस जीटी मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन के तीन बड़े विकेट खोने के बाद टीम पहले 6 ओवर में मात्र 23 ही रन बना सकी। यह गुजरात टाइटंस का आईपीएल में अभी तक पावरप्ले का सबसे कम स्कोर रहा है। इसके बाद शाहरुख खान,  डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने जरूर टीम को संभालने की कोशिश की, मगर जैसे ही इनके विकेट गिरे तो टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। जीटी पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19.3 ओवर में 147 पर ढेर हो गई।

148 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को फाफ डुप्लेसी और विराट कोहली ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 92 रनों की साझेदारी की। यह आरसीबी का आईपीएल के इतिहास में पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर रहा। इस दौरान डुप्लेसी ने आरसीबी के लिए 18 गेंदों पर दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी। कप्तान के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई। 6ठे ओवर से लेकर 11वें ओवर तक टीम ने लगातार 6 विकेट खोए, जिससे कुछ देर के लिए फैंस की सांसे बढ़ गई थी। हालांकि इसके बाद दिनेश कार्तिक ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें