IPL 2024 : महंगे खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने दिखाया बाहर का रास्ता, इन खिलाड़ियों पर गिरी गाज
आईपीएल 2024 से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस बार ज्यादातर महंगे खिलाड़ियों को टीमों ने बाहर का रास्ता दिखाया है।
इंडियन प्रीमियर लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट जारी कर दी है। इस बार भी कई टीमों ने बड़े खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है और कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने फैसले से चौंकाया है। सभी टीमों ने खिलाड़ी रिलीज किए हैं, हालांकि पंजाब किंग्स ने सबसे कम प्लेयर्स को टीम से निकाला है। वहीं सबसे ज्यादा कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिलाड़ियों को रिलीज किया है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और हैरी ब्रूक इंटरनेशनल खिलाड़ियों में बाहर किए जाने वाले बड़े नाम रहे।
आईपीएल 2024 के लिए रविवार (26 नवंबर) तक टीमों को खिलाड़ियों के रिटेन और रिलीज करने की सूची देनी थी और इस दौरान कुल 85 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी ने रिलीज किया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 12 खिलाड़ियों को बाहर किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स ने 11-11 खिलाड़ियों को रिलीज किया। पिछले साल नीलामी में काफी महंगे बिकने वाले इंग्लिश खिलाड़ी इस बार नीलामी से पहले रिलीज कर दिए गए हैं। जोफ्रा आर्चर चोट के कारण काफी समय से क्रिकेट से दूर हैं, जिसके कारण उन्हें मुंबई ने बाहर का रास्ता दिखाया है। आर्चर को 8 करोड़ में खरीदा था।
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक पर काफी विश्वास दिखाया था लेकिन वह कमाल नहीं दिखा सके। हैदराबाद ने ब्रूक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। बेन स्टोक्स और जो रूट ने आईपीएल 2024 से नाम वापस ले लिया है। आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जॉर्डन, फिल साल्ट और डेविड विली अन्य इंग्लिश खिलाड़ी थे जिन्हें उनकी टीमों ने रिलीज किया था।
रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची
चेन्नई सुपर किंग्स (8)
अंबाती रायुडू, काइल जैमीसन, सिसंडा मगाला, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सेनापति, भगत वर्मा।
मुंबई इंडियंस (11)
जोफ्रा आर्चर, ट्रिस्टन स्टब्स, डुआन जानसन, झाय रिचर्डसन, रिले मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, संदीप वारियर, मोहम्मद अरशद खान, रमनदीप सिंह, रितिक शौकीन, राघव गोयल।
लखनऊ सुपर जायंट्स (8)
जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, अर्पित गुलेरिया, सूर्यांश शेडगे, करुण नायर।
दिल्ली कैपिटल्स (11)
रिले रोसौव, चेतन सकारिया, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल साल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफराज खान, अमन खान, प्रियम गर्ग।
IPL 2024 : गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में हुई वापसी, फ्रेंचाइजी ने सबको चौंकाया
कोलकाता नाइट राइडर्स (12)
शाकिब अल हसन, लिटन दास, आर्या देसाई, डेविड विसे, नारायण जगदीसन, मंदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, जॉनसन चार्ल्स।
गुजरात टाइटंस (8)
प्रदीप सांगवान, ओडियन स्मिथ, अल्ज़ारी जोसेफ, दासुन शनाका, यश दयाल, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (11)
वानिंदु हसरंगा, जोश हेज़लवुड, हर्षल पटेल, फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, डेविड विली, वेन पार्नेल, सोनू यादव, अविनाश सिंह, सिद्धार्थ कौल, केदार जाधव।
राजस्थान रॉयल्स (9)
जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेद मैककॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा, केएम आसिफ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।