मिचेल स्टार्क कैसे हासिल करते हैं फॉर्म, इरफान पठान और स्टीव स्मिथ ने दी ये सलाह
इरफान पठान और स्टीव स्मिथ का मानना है कि अगर कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क गेंद को बेहतर तरीके से इनस्विंग करें तो वह विपक्षी टीमों पर भारी पड़ सकते हैं।
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने बताया है कि कैसा मिचेल स्टार्क आईपीएल 2024 में फॉर्म में लौट सकते हैं। आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगा खिलाड़ी मिचेल स्टार्क के लिए आईपीएल 2024 की शुरुआत बेहद खराब रही है। तेज गेंदबाज स्टार्क ने 2 मैच में 8 ओवर डालते हुए 100 रन दिए हैं और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली है। आईपीएल मिनी नीलामी में 24.75 करोड़ रुपये में बिकने वाले मिचेल स्टार्क के ऊपर अच्छा प्रदर्शन करने का बड़ा दबाव होगा।
शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से हराया। लेकिन स्टार्क ने 4 ओवर में 47 रन लुटाए। इरफान पठान ने कहा है कि स्टार्क को दाएं हाथ के बल्लेबाज के खिलाफ गेंद को और अधिक घातक बनाने का तरीका ढूंढने की जरूरत है। उनका मानना है कि एक बार स्टार्क लय हासिल कर लेते हैं तो विपक्षी टीम को उन्हें हैंडल करना मुश्किल हो जाएगा।
इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''स्टार्क उस समय सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं, जब वह गेंद को इनस्विंग करते हैं और वह जब ऐसा करते हैं तो वह काफी खतरनाक हो जाते हैं। मैंने शुरुआती दो गेम में ऐसा होते नहीं देखा। हो सकता है कि यह सिर्फ भारतीय परिस्थितियों के लिए अभ्यस्त हो रहा हो। एक बार जब उसे इनस्विंग मिलनी शुरू हो जाएगी, तो पूरे आईपीएल के दौरान उस पर सबकी नजरें रहेंगी।
विराट कोहली ने रिंकू सिंह को गिफ्ट में दिया बैट, कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटर का रिएक्शन हुआ वायरल
ऑस्ट्रेलियाई के स्टीव स्मिथ ने कहा कि अगर स्टार्क अपनी स्विंग हासिल कर लें और लगभग 145 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करें, तो वह विपक्षी टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो 145 किमी/घंटा की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद के अंदर स्विंग होने जैसा कुछ नहीं है। ये सबसे खतरनाक गेंदों में से एक हैं।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।