IPL 2023 Mini Auction: हैरी ब्रूक को खरीदते ही खिल उठा काव्या मारन का चेहरा, फोटो हुई वायरल
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मिनी ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इंग्लैंड के इस स्टार बैटर का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था। काव्या मारन इस डील से काफी खुश नजर आईं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 मिनी ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा स्टार बैटर हैरी ब्रूक का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था और उन्हें 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया। हैरी ब्रूक के लिए राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। अंत में बाजी सनराइजर्स हैदराबाद ने मार ली और राजस्थान रॉयल्स के हाथ इस मामले में निराशा लगी। हैरी ब्रूक ने अभी तक इंग्लैंड की ओर से चार टेस्ट, 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। ब्रूक ने हाल में पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। ब्रूक ने टेस्ट सीरीज में जिस तरह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, उसने दुनिया के तमाम क्रिकेट फैन्स का दिल जीत लिया था। हैरी ब्रूक की डील जैसे ही हुई, काव्या मारन का चेहरा खिल उठा।
एसआरएच की ओनर काव्या मारन मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद टेबल पर हर बार की तरह नजर आईं और अभी तक ऑक्शन में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया है। हैरी ब्रूक को जैसे ही एसआरएच ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा काव्या मारन के चेहरे की खुशी देखने लायक थी, उनका चेहरा पूरी तरह से खिल उठा था। काव्या मारन वैसे भी फैन्स के बीच काफी लोकप्रिय हैं और आईपीएल मैचों के अलावा ऑक्शन के दौरान उनका रिऐक्शन कई बार सोशल मीडिया पर पहले भी वायरल हो चुका है।
हैरी ब्रूक की बात करें तो उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 92.13 के स्ट्राइक रेट और 80 की औसत से 480 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं 20 टी20 मैचों की 17 पारियों में ब्रूक ने 137.77 के स्ट्राइक रेट और 26.57 के औसत से कुल 372 रन बनाए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।