VIDEO: 'रिटायर हूं, आपके काम आ सकता हूं', पूर्व भारतीय गेंदबाज ने की ये गुजारिश, नेहरा ने दिया मजेदार रिप्लाई
टीम इंडिया के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने गुजरात टाइटंस (जीटी) के मुख्य कोच आशीष नेहरा से मजाकिया अंदाज में एक गुजारिश की। नेहरा ने आरपी के सवाल पर अपने ही अंदाज में जवाब दिया।
हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटंस (जीटी) ने आईपीएल ऑक्शन 2023 में सात खिलाड़ी खरीदे। गुजरात ने जोशुआ लिटिल (4.40 करोड़ रुपये) और केन विलमयमसन (2 करोड़ रुपये) जैसे खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा लेकिन फ्रेंचाइजी ने सबसे ज्यादा पैसे अनकैप्ड तेज गेंदबाज शिवम मावी के लिए खर्च किए। जीटी ने यूपी के रहने वाले मावी को 6 करोड़ रुपये में लिया।
मावी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने बोली लगाई लेकिन फिर बीच में गुजरात टीम की एंट्री हुई। गुजरात ने मावी को अपने साथ जोड़ने तक बिडिंग वॉर जारी रखी। वहीं, गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा ने नीलामी के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर्स आर सिंह, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा के साथ जियो सिनेमा के एक सेगमेंट में बातचीत की और फ्रेंचाइजी की रणनीति के बारे में विस्तार से बात की।
आरपी सिंह ने नेहरा से बातचीत के दरम्यान मजाकिया अंदाज में एक गुजारिश की, जिसपर जीटी के कोच ने मजेदार रिप्लाई दिया। आरपी की गुजारिश के बाद नेहरा, उथप्पा और रैना मुस्कुराते हुए नजर आए। बता दें की आरपी और नेहरा एकसाथ टीम इंडिया के लिए खेल चुके हैं।
आरपी सिंह ने कहा, ''आशू भाई मेरा एक प्रश्न है, जो थोड़ा अलग है। मुझे लग रहा है कि आप यूपी के तेज गेंदबाजों को थोड़ा ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं। यश दयाल, शिवम मावी और मोहम्मद शमी आपके पास हैं। एक मैं यहां बैठा हूं। रिटायर हूं। फ्यूचर में सपोर्ट स्टाफ में काम आ सकता हूं। आप मुझे भी देखो। मैं भी यूपी का हूं।'' इसके बाद नेहरा मुस्कुराते हुए आरपी को जवाब देते हैं कि आप हमारी ही नहीं बल्कि किसी भी टीम के काम आ सकते हैं।
गुजरात टाइटंस ने नीलामी से पहले सात खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें लॉकी फर्गूयसन भी शामिल थे। जीटी पहली बार में ही आईपीएल चैंपियन बनने में कामयाब रही है। गुजारात ने आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था। गुजरात की नजर अब अपने खिताब को डिफेंड करने पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।