Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2022 Andrew Tye joins Lucknow Super Giants as a replacement for Mark Wood

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से जुड़े एंड्रयू टाय, मार्क वुड की लेंगे जगह

लखनऊ सुपर जायट्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है। मार्क वुड के  रिप्लेसमेंट के रूप में एंड्रयू टाय लखनऊ सुपर जायंट्स में शामिल हुए

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 23 March 2022 08:56 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ सुपर जायंट्स ने टाटा आईपीएल में अपने चोटिल खिलाड़ी मार्क वुड की जगह ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू टाई को शामिल किया है। मार्क वुड को इस महीने के शुरू में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में कोहनी में चोट लगी थी। जिसके कारण इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के 2022 के सीजन से अपना नाम वापस ले लिया था। 

मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में साढ़े 7 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने टूर्नामेंट के शुरू होने से कुछ दिन पहले ही हटने का फैसला किया।

एंड्रयू टाय का आईपीएल करियर अच्छा रहा है। एंड्र्यू  टाई ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 32 टी20 खेले हैं और 47 विकेट लिए हैं, जबकि आईपीएल में 27 मैचों में उन्होंने 40 विकेट लिए हैं। वह अपनी एक करोड़ रुपये की कीमत में लखनऊ टीम के साथ जुड़ेंगे। 

IPL 2022: जानिए आईपीएल में कैसा होगा पिचों का मिजाज, इन चार स्टेडियमों में 10 टीमें मचाएंगी धमाल

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुजरात टाइटंस से खेलेगी। हार्दिक पांड्या के नेतृत्व वाली गुजरात टाइटन्स भी पहली बार आईपीएल में खेलने उतरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें