Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2021 CSK vs DC Ziva Dhoni was seen praying for the victory of Chennai Super Kings photo viral - Latest Cricket News

IPL 2021 CSK vs DC: चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखी जीवा धोनी, फोटो वायरल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सोमवार (4 अक्टूबर) को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। मैच काफी उतार-चड़ाव भरा रहा और अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद शेष रहते तीन...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Oct 2021 11:41 AM
share Share
Follow Us on

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में सोमवार (4 अक्टूबर) को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया। मैच काफी उतार-चड़ाव भरा रहा और अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस मैच के दौरान स्टेडियम में धोनी की पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी मौजूद दिखीं। जीवा मैच के दौरान सीएसके की जीत के लिए प्रार्थना करती दिखी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर भी की जा रही हैं। जब सीएसके की टीम मुश्किल में फंसी, तो जीवा दोनों हाथ जोड़कर पापा की टीम की जीत के लिए दुआ मांग रही थी।

सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य रखा था। दिल्ली कैपिटल्स ने 17 ओवर में 109 रन तक छह विकेट गंवा दिए थे। दिल्ली कैपिटल्स को आखिरी तीन ओवर में जीत के लिए 28 रनों की जरूरत थी और ऐसा लग रहा था कि सीएसके यह मैच जीत लेगा, लेकिन ड्वेन ब्रावो ने अपने ओवर में 12 रन गंवा दिए, जिससे मैच दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में चला गया। ब्रावो की गेंद पर कृष्णप्पा गौतम ने शिमरोन हेटमायर का कैच टपका दिया था और यह अंत में टीम को काफी भारी भी पड़ा।

— Rudra (@mainshayartohni) October 4, 2021

— Anirudh Sivakumar (@tweetmeani) October 4, 2021

— 💛𝘾𝙎𝙆// 𝐒𝐨𝐧𝐮😈 (@_Beingkhiladi_) October 4, 2021

 

जीवा और सुरेश रैना की बेटी ग्रेसिया आईपीएल के दौरान काफी समय एकसाथ बिताती हैं। दोनों इस मैच को देखने के लिए भी साथ ही पहुंची थीं। रैना इस मैच में नहीं खेल रहे थे, उनकी जगह रॉबिन उथप्पा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। सीएसके ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 136 रन बनाए, जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 139 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें