Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ipl 2020 dc vs rr shikhar dhawan gave injury update of shreyad iyer He is in pain but his shoulder is moving

IPL 2020 DC vs RR: श्रेयस अय्यर की इंजरी के बाद बढ़ी दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन, शिखर धवन ने दिया कप्तान की चोट पर अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 12...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 15 Oct 2020 10:23 AM
share Share

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स 12 प्वॉइंट्स के साथ फिलहाल प्वॉइंट टेबल में टॉप पर है। बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 13 रनों से हराया। इस मैच के दौरान कप्तान अय्यर चोटिल हो गए। उनके चोटिल होने के बाद धवन ने कप्तानी का कार्यभार संभाला। मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान धवन ने अय्यर की चोट पर भी अपडेट दिया।

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खिलाड़ियों का चोटिल होना बड़ी समस्या बना हुआ है। अमित मिश्रा और ईशांत शर्मा पहले ही चोट के चलते टूर्नामेंट से आउट हो चुके हैं और ऋषभ पंत भी चोट के चलते फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में अय्यर की चोट टीम मैनेजमेंट का सिरदर्द बढ़ाने वाली है। अय्यर ने इस मैच में 43 गेंद पर 53 रनों की पारी खेली। फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लगी, जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच प्रेजेंटेशन में भी धवन ही आए। धवन ने अय्यर की चोट को लेकर कहा, 'श्रेयस अय्यर दर्द में हैं, लेकिन उनका कंधा मूव कर रहा है। हमें उनकी रिपोर्ट्स कल (गुरुवार) मिलेंगी।'

राजस्थान के खिलाफ जीत को लेकर धवन ने कहा, 'यह जरूरी था कि हम टीम के रूप में पॉजिटिव रहें, हमें पता था कि उनका बैटिंग लाइन-अप बहुत गहरा नहीं है। पता था कि अगर हम उनके टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट कर दें, तो हम मैच जीत सकते हैं।' धवन ने युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे की भी तारीफ की। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाए, जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 148 रन ही बना सकी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें