Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Womens vs England Womens T20I Series Schedule Match Timing and Live Streaming Details All You Need To Know

इंडिया वुमेंस वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस टी20 सीरीज का आगाज कब से? शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक जानें हर एक बात

India Womens vs England Womens T20I Series Schedule: इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस टी20 सीरीज का आगाज कल यानी बुधवार 6 दिसंबर से होने जा रहा है। इंग्लैंड भारत दौरे पर 2 टी20 और एक टेस्ट मैच खेलेगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 5 Dec 2023 01:47 PM
share Share
Follow Us on

India Womens vs England Womens T20I Series Schedule: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पिछले कुछ अर्से के अच्छे प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर इंग्लैंड के खिलाफ द्विपक्षीय रिकॉर्ड बेहतर करने के इरादे से कल यानी बुधवार 6 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने टी20 प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है। एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के अलावा भारत ने बांग्लादेश में 2-1 से जीत दर्ज की और दक्षिण अफ्रीका व वेस्टइंडीज के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंची। दूसरी ओर दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंग्लैंड श्रीलंका से 1-2 से मिली पराजय को भुलाकर नये सिरे से शुरूआत करने उतरेगी। 

दुनिया की चौथे नंबर की टीम भारत का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में रिकॉर्ड खराब रहा है। मेजबान टीम इसे दुरूस्त करने के इरादे से उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ भारत में नौ मैचों में से भारत ने सिर्फ दो जीते हैं। आखिरी जीत पांच साल पहले मार्च 2018 में मिली थी जब ब्रेबोर्न स्टेडियम पर आठ विकेट से इंग्लैंड को हराया था। इंग्लैंड के खिलाफ अब तक कुल 27 मैचों में से भारत ने सिर्फ सात जीते हैं। भारतीय महिला टीम ने आखिरी बार अपनी सरजमीं पर टी20 मैच मार्च 2021 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ में जीता था। उसके बाद से भारत अपने देश में चार मैच हार चुका है और एक टाई रहा।

इंग्लैंड का भारत दौरा शेड्यूल

6 दिसंबर- पहला टी20, शाम 7 बजे से
9 दिसंबर- दूसरा टी20, शाम 7 बजे से
10 दिसंबर- तीसरा टी20, शाम 7 बजे से

14 दिसंबर से 17 दिसंबर- एकमात्र टेस्ट मैच, सुबह 9.30 बजे से

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग व टेलिकास्ट 

इंडिया वुमेंस वर्सेस इंग्लैंड वुमेंस के सभी मुकाबले आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के अलावा डीडी स्पोर्ट्स, डीडी भारती और डीडी फ्री डिश पर देख सकते हैं। वहीं ऑनलाइन इन मैचों का लुत्फ उठाने के लिए आपको जियो सिनेमा पर लॉगिन करना होगा।

भारत और इंग्लैंड के स्क्वॉड इस प्रकार है-

भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रौड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयांका पाटिल, मन्नत कश्यप, साइका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधू, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मनी । 

इंग्लैंड : लौरेन बेल, माइया बूचियेर, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्सेलेटन, माहिका गौर, डेनियेले गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोंस, फ्रेया केम्प, हीथर नाइट, नेट स्क्विेर ब्रंट, डेनियेले वियाट। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें