IND W vs BAN W: बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने पर भारत की नजरें, जानें मैच से जुड़ी हर एक जानकारी
IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच आज तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें मेजबानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी।
IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच आज तीन मैच की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के पहले दो मैच जीत चुकी टीम इंडिया की नजरें मेजबानों का सूपड़ा साफ करने पर होगी। भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 7 विकेट से धूल चटाई थी, वहीं दूसरे टी20 में 96 रनों का टारगेट देकर भी हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी 8 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। भारतीय बैटर्स पिछले मैच से सीख लेकर तीसरे टी20 में उम्दा प्रदर्शन करना चाहेंगी और इसी के साथ टीम की नजरें सीरीज में मेजबानों का व्हाइट वॉश करने पर भी होगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में-
इंडिया वुमेंस बनाम बांग्लादेश वुमेंस तीसरा टी20 कब खेला जाएगा?
IND W vs BAN W तीसरा टी20 आज यानी 13 जुलाई को खेला जाएगा।
इंडिया वुमेंस बनाम बांग्लादेश वुमेंस तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा?
इंडिया वुमेंस बनाम बांग्लादेश वुमेंस तीसरा टी20 ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।
IND W vs BAN W तीसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
IND W vs BAN W तीसरा टी20 भारतीय समयानुसार 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, वहीं इस मैच का टॉस 1 बजे होगा।
इंडिया वुमेंस बनाम बांग्लादेश वुमेंस तीसरा टी20 टीवी पर किस चैनल पर देख सकते हैं?
IND W vs BAN W मैचों का टेलिकास्ट भारत में किसी टीवी चैनल पर नहीं हो रहा है।
इंडिया वुमेंस बनाम बांग्लादेश वुमेंस लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग बीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर की जाएगी। भारत में इस मैच का टेलिकास्ट किसी चैनल पर नहीं होगा। इसके अलावा आप फैनकोड पर भी IND W vs BAN W मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
भारत और बांग्लादेश का स्क्वॉड-
भारत की महिला फुल स्क्वॉड: जेमिमा रोड्रिग्स, सब्बिनेनी मेघना, शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मिन्नू मणि, पूजा वस्त्राकर, उमा छेत्री (विकेटकीपर), याशिका भाटिया ( विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, बरेड्डी अनुषा, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, राशि कनौजिया
बांग्लादेश महिला फुल स्क्वॉड: फरगाना हक, मुर्शिदा खातून, शर्मिन अख्तर, शाति रानी बोर्मन, शोभना मोस्टोरी, लता मंडल, रितु मोनी, सलमा खातून, शोर्ना अख्तर, दिलारा अख्तर (विकेटकीपर), निगार सुल्ताना (कप्तान)(विकेटकीपर), शमीमा सुल्ताना (विकेटकीपर), दिशा बिस्वास, फाहिमा खातून, फरिहा त्रिस्ना, मारुफा अख्तर, नाहिदा अख्तर, राबेया खातून, संजीदा अकयेर मेघला, सुल्ताना खातून
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।