Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Women tour of Bangladesh 2023 Full Schedule Live Streaming Detains All You Need To Know

IND W vs BAN W: आज से शुरू होगा भारत का बांग्लादेश दौरा, यहां जानें शेड्यूल से लेकर हर एक जानकारी

IND W vs BAN W: भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के आगाज आज यानी 9 जुलाई से होने जा रहा है। इस टूर पर टीम इंडिया सबसे पहले तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगी, फिर इतने ही मैच की वनडे सीरीज होगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 9 July 2023 10:13 AM
share Share

चार महीने के लंबे आराम के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम एक बार मैदान पर फैंस का मनोरंजन करती दिखाई देगी। भारत महिला टीम का आज से बांग्लादेश दौरा शुरू होने जा रहा है। इस टूर की शुरुआत तीन मैच की टी20 सीरीज से होगी, वहीं इसके बाद इतने ही मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम इंडिया का यह पहला असाइमेंट है। चीन में होने वाले एशियन गेम्स की तैयारियों के नजरिए से भारत के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है। एशियन गेम्स सितंबर में खेले जाएंगे और अभी तक बांग्लादेश टूर के अलावा भारतीय महिला टीम का को अन्य असाइमेंट तैयार नहीं हुआ है।

बांग्लादेश दौरे के लिए बीसीसीआई ने रेनुका सिंह ठाकुर और ऋचा घोष की अनुपस्थिति के कारण टीम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए। हालांकि दोनों के बारे में कोई आधिकारिक अपडेट नहीं है कि उन्हें आराम दिया गया था या चोटिल है या फिर उन्हें इस सीरीज के लिए ड्रॉप किया गया है। इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज शिखा पांडे को भी नजरअंदाज कर दिया गया है, जिसका मतलब है कि इससे कुछ नए खिलाड़ियों के लिए जगह खुल गई है।

भारतीय महिला का बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल-

बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला पहला टी20I: 9 जुलाई 2023; शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका, दोपहर 1:30 बजे से

बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला दूसरा टी20I: 11 जुलाई 2023; शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका, दोपहर 1:30 बजे से

बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला तीसरा टी20I: 13 जुलाई 2023; शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका, दोपहर 1:30 बजे से

बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला पहला वनडे: 16 जुलाई 2023; शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका, सुबह 9 बजे से

बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला दूसरा वनडे: 19 जुलाई 2023; शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका, सुबह 9 बजे से

बांग्लादेश महिला बनाम भारत महिला तीसरा वनडे: 22 जुलाई 2023; शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर, ढाका, सुबह 9 बजे से

इंडिया वुमेंस बनाम बांग्लादेश वुमेंस लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग बीसीबी के आधिकारिक यूट्यूब और फेसबुक पेज पर की जाएगी। भारत में इस मैच का टेलिकास्ट किसी चैनल पर नहीं होगा। इसके अलावा आप फैनकोड पर भी IND W vs BAN W मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

भारत और बांग्लादेश के स्क्वॉड इस प्रकार हैं-

बांग्लादेश महिला: शमीमा सुल्ताना, मुर्शिदा खातून, शोभना मोस्तरी, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर/कप्तान), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, नाहिदा अख्तर, फाहिमा खातून, राबेया खान, शंजीदा अख्तर, सलमा खातून, मारुफा अख्तर, दिलारा अख्तर, दिशा बिस्वास। सुल्ताना खातून, शठी रानी

भारत महिला: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, सब्बिनेनी मेघना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, मोनिका पटेल, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, देविका वैद्य, हरलीन देयोल, मिन्नू मणि , बरेड्डी अनुषा, अमनजोत कौर, राशि कनौजिया, उमा छेत्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें