India vs Zimbabwe Pitch Report: हरारे की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज, जानें किसे मिलेगा फायदा?
India vs Zimbabwe Pitch Report- इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है।
India vs Zimbabwe Pitch Report- इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे 5 मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी शनिवार 13 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। टीम इंडिया की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। दौरे के पहले मैच में उलटफेर का शिकार होने के बाद शुभमन गिल की अगुवाई वाली इस युवा ब्रिगेड ने पिछले दो मुकाबलों में जबरदस्त वापसी की है। पिछले दोनों ही टी20 मैच भारत ने पहले बैटिंग करते हुए अच्छा खासे अंतर से जीते हैं। ऐसे में आज टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं जिम्माब्वे की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज में रोमांच का तड़का लगाने पर होगी। आईए इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे पिच रिपोर्ट
हरारे की पिच को समझना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं है। यहां की पिच पर असमतल उछाल के साथ-साथ डबल पेस भी है। कभी गेंद रुकर आती है तो कभी तेजी में निकल जाीत है। ऐसे में कई बल्लेबाजों को यहां शुरुआत में दिक्कत आती है, मगर सेट बल्लेबाज यहां बड़ा स्कोर कर सकता है, जैसा कि हमने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल को करते देखा है। आज के मुकाबले में भी कुछ इसी तरह की पिच होने की संभावना है। शाम को मौसम खुशनुमा रहने की उम्मीद है और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। बारिश का कोई पूर्वानुमान नहीं है। यहां टीमें टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना पसंद करती है।
हरारे स्टेडियम आंकड़े और रिकॉर्ड्स
मैच- 44
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 26
टारगेट का पीछा करते हुए जीते गए मैच- 18
टॉस जीतकर जीते गए मैच- 24
टॉस हारकर जीते गए मैच- 20
हाइएस्ट स्कोर- 234/2
लोएस्ट स्कोर- 99
हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 194/5
पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 158
इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे स्क्वॉड
जिम्बाब्वे: वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डायोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, क्लाइव मदंडे (विकेट कीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतारा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैंडन मावुता, इनोसेंट कैया, फराज अकरम, अंतुम नकवी
भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, रियान पराग, ध्रुव जुरेल
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।