Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs pakistan asia cup 2018 pak captain Sarfraz Ahmed says after defeat against india

ind vs pak: जानिए हार के बाद पाक कप्तान ने क्यों कहा- आंख खोलने वाला था ये मैच

बुधवार को एशिया कप में खेले गए एक अहम मैच में भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात्र 29 ओवरों में धोते हुए चैंम्पियंस ट्रॉफी का बदला ले लिया। पहले भारत के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते...

लाइव हिन्दुस्तान टीम दुबईThu, 20 Sep 2018 12:11 PM
share Share

बुधवार को एशिया कप में खेले गए एक अहम मैच में भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात्र 29 ओवरों में धोते हुए चैंम्पियंस ट्रॉफी का बदला ले लिया। पहले भारत के गेंदबाज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पाक टीम को मात्र 162 रनों पर समेट दिया। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा की शानदार फिफ्टी के बदौलत भारत ने 21 ओवर रहते हुए शानदार जीत करते हुए।

इस करारी हार पर पाक के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि, 'हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हमने पहले पांच ओवरों में दो विकेट गंवाए और इसके बाद भी नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे और मैच में वापसी नहीं कर सके।

आप कह सकते हो कि हमने खराब बल्लेबाजी की।' उन्होंने कहा, 'बाबर आजम को छोड़कर हमने आसानी से विकेट गंवाए। इसलिए हमें देखना होगा कि भविष्य में कैसी बल्लेबाजी करनी है। हमने दो स्पिनरों के लिए तैयारी की थी लेकिन तीसरे स्पिनर (जाधव) ने हमारे विकेट निकाले। सुपर फोर से पहले ये आंखे खोलने वाला मैच रहा।' बता दें कि पाकिस्तान की सलामी जोड़ी सहित तीन विकेट लेने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें