Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs new zealand ICC World Cup 2019 Virat Kohli stunned by a de Grandhomme in swinger Off stump uprooted watch video

VIDEO: कॉलिन ने उड़ाया कोहली का ऑफ स्टंप, हैरान रह गए विराट

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली का विश्व कप अभियान (ICC World Cup 2019) का आगाज अच्छा नहीं रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (25 मई) को पहले वॉर्म अप मैच में टॉस जीतन के बाद कोहली ने बल्लेबाजी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 26 May 2019 12:11 PM
share Share
Follow Us on

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज विराट कोहली का विश्व कप अभियान (ICC World Cup 2019) का आगाज अच्छा नहीं रहा। न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (25 मई) को पहले वॉर्म अप मैच में टॉस जीतन के बाद कोहली ने बल्लेबाजी का फैसला किया। वह अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। 

विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल दोनों ही सस्ते में आउट हो गए थे। विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की गेंदों पर कुछ क्लासी शॉट्स लगाए। 

CWC 2019: पहले प्रैक्टिस मैच में हार के बाद विराट कोहली ने कही ये बात

कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर भारत के डूबते जहाज को किनारे पर लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कॉलिन डी ग्रांडहोमे की एक गेंद पर कोहली चूक गए और बोल्ड हो गए। उनका ऑफ स्टंप उखड़ गया। कोहली गेंद को अक्रॉस खेल गए और चूक गए। यह भी संभव है कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए ऑफ स्टंप पर लगी हो, लेकिन उन्हें अपनी गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा। 

— SHEHROZ ♑ (@ShojiOye) May 25, 2019

विराट कोहली के इस तरह आउट होने और टीम इंडिया की करारी हार के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग की। 

— नीतिन (@avidmemer) May 25, 2019

— p (@DuddWiser) May 25, 2019

— Aditya (@aditya13397) May 25, 2019

— Sushovan Sircar (@Maha_Shoonya) May 25, 2019

बता दें कि इस मैच में भारतीय बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट की तेजी और स्विंग के आगे चारों खाने चित हो गए। वहीं, गेंदबाज भी कोई चमक नहीं बिखेर सके। यह भले ही अभ्यास मैच था लेकिन इसने टीम इंडिया की तैयारियों कि कलई खोल दी। भारतीय टीम अब दूसरा अभ्यास मैच मंगलवार को बांग्लादेश से खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें