IND vs NZ: तीसरे वनडे में शार्दुल ठाकुर बने प्लेयर ऑफ द मैच, इस खिलाड़ी ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड
India vs New Zealand 3rd ODI: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड का तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। भारत ने आखिरी वनडे में धमाकेदार जीत दर्ज की।
भारत ने मंगलवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 90 रन से विजयी परचम फहराया। भारत ने इस जीत के साथ न्यूजीलैंड का तीन मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ कर दिया। भारतीय टीम ने इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में 385/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड टीम 41.2 ओवर में सिमट गई। शार्दुल ठाकुर ने मुकाबले में हरफनमौला प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया।
ऑलराउंडर शार्दुल ने 17 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। उन्होंने हार्दिक पांड्या (38 गेंदों में 54) के साथ मिलकर भारत को 360 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। शार्दुल और हार्दिक ने सातवें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। यह पार्टनरशिप शार्दुल के 48वें ओवर में आउट होने के बाद टूटी। उन्होंने बल्ले के अलावा गेंद से भी छाप छोड़ी।
शार्दुल ने 6 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने 26वें ओवर में डेरिल मिचेल (24) और कप्तान टॉम लाथम (0) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजकर न्यूजीलैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। मिचेल ने डेवोन कॉनवे (138) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप की। शार्दुल ने तीसरा शिकार धाकड़ बल्लेबाज ग्लैन फिलिप्स (5) के रूप में किया।
शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों में कुल 360 रन बनाए। उन्होंने पहले मैच में 208 रन की पारी खेली। उन्होंने दूसरे मैच में नाबाद 40 रन बनाए जबकि तीसरे वनडे में तूफानी शतकीय पारी खेली। उन्होंने इंदौर में 78 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों के दम पर 112 रन बनाए। गिल ने रोहित शर्मा (101) के साथ पहले विकेट के लिए 212 रन की साझेदारी की।
तीसरे वनडे के बाद गिल ने कहा कि शानदार लगता है जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ज जीतते हैं। डबल सेंचुरी के बाद मेरे नजरिए में कोई बदलवा नहीं आया है। मैं सिर्फ खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं और अच्छी शुरुआत को बड़े पारियों में तब्दील करना चाहता हूं। यह शुरुआत करने और हर गेम को बदलने के बारे में है। मैं हालात के हिसाब से खेलने का प्रयास करता हूं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।