India vs Ireland Playing XI: T20 WC के पहले मैच में कैसी हो सकती है इंडिया और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन? जानिए
India vs Ireland Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में भारत और आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है, ये आपके लिए जानना जरूरी है, क्योंकि दोनों टीमें पहला-पहला मैच खेलेंगी।
India vs Ireland Playing XI: भारतीय क्रिकेट टीम आज यानी 5 जून को अपने टी20 विश्व कप 2024 के अभियान की शुरुआत करने जा रही है। पहला मुकाबला भारत का आयरलैंड के खिलाफ है। आयरलैंड के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी हैं, जो टी20 क्रिकेट में पासा पलट सकते हैं। यही वजह है कि मुकाबला दिलचस्प होगा। ऐसे में आप जान लीजिए कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में कैसी हो सकती है।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो विराट कोहली और रोहित शर्मा ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि इससे शिवम दुबे के लिए मौका बनेगा। इसके अलावा विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत खेलेंगे और फिनिशर के तौर पर हार्दिक पांड्या होंगे। रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के खेलने की उम्मीद है और तीसरे स्पिनर कुलदीप यादव होंगे। दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के रूप में होंगे, क्योंकि हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे के पास भी थोड़ी बहुत पेस बॉलिंग है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह।
आयरलैंड की बात करें तो टीम का मनोबल थोड़ा ऊंचा जरूर होगा, क्योंकि उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान को द्विपक्षीय सीरीज में हराया था। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच में टीम को हार मिली थी और वहां से टीम ने नए कॉम्बिनेशन के साथ उतरने का प्लान किया होगा। टीम का ये पहला मैच है तो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है कि किसे मौका मिलेगा और कौन बाहर बैठेगा। फिर भी आप संभावित टीम यहां देख सकते हैं।
आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
एंडी बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, बेन व्हाइट और जोश लिटिल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।