Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़india vs england t20 series 1st match Eoin Morgan Admits Team Was Completely Deceived by Kuldeep Yadav

भारत के खिलाफ मिली हार के बाद ऐसे छलका कप्तान मोर्गन का दर्द

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया है कि पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह से छका दिया। मोर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मैनचेस्टरWed, 4 July 2018 01:21 PM
share Share

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने स्वीकार किया है कि पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कुलदीप यादव ने उनके बल्लेबाजों को पूरी तरह से छका दिया। मोर्गन ने साथ ही कहा कि अगर मेजबान टीम को भारत को सीरीज में कड़ी टक्कर देनी है तो बाकी मैचों में मेहमान टीम के कलाई के स्पिनरों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

ओल्ड ट्रैफर्ड में मंगलवार रात हुए मैच में कुलदीप ने 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे इंग्लैंड की टीम आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। कुलदीप ने अपने तीसरे ओवर में मोर्गन (07), जॉनी बेयरस्टा (00) और जो रूट (00) को पवेलियन भेजा जिससे 10 ओवर में बाद एक विकेट पर 95 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। भारत ने इसके जवाब में आठ विकेट की जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।

मोर्गन ने कहा, 'बेंगलुरू (जब फरवरी 2017 में युजवेंद्र चहल ने 25 रन देकर छह विकेट लिए) में हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन वो अलग मैच था। ये मैच अलग था। कुलदीप ने चार गेंद में तीन विकेट चटकाए और हमें छकाया। ऐसा नहीं था कि हम शॉट हवा में खेल गए हों। उसने हमें पूरी तरह से छका दिया और मुझे लगता है कि उसने अच्छी गेंदबाजी की।' उन्होंने कहा, 'हमने पर्याप्त रन नहीं बनाए और हमने 30 से 40 रन कम बनाए। मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत शानदार थी। कुलदीप ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें पता है कि हम उसका सामना इससे बेहतर कर सकते हैं। अगले मैच से पहले हमें अपनी योजना का आकलन करना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि योजना सही हो और हम इस पर कायम रहें।

'राहुल का कैच लपक लिया गया होता तो नतीजा कुछ और होता'

मोर्गन ने अपने बल्लेबाजों से कहा कि वो जोस बटलर से सबक लें जिन्होंने स्पिनरों का सामना काफी अच्छी तरह किया। भारत ने मैच में पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। लोकेश राहुल ने 54 गेंद में नॉटआउट 101 रन की पारी खेलकर भारत को आसान जीत दिलाई। मोर्गन को हालांकि मलाल है कि उनकी टीम मुश्किल मौकों को भुनाने में सफल नहीं हो पाई। उन्होंने कहा, 'उन्होंने हमारे स्पिनरों को अधिक मौके नहीं दिए। अगर हम मुश्किल मौकों को भुना लेते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था। जैसे क्रिस जोर्डन ने बाउंड्री पर कैच छोड़ा या अगर पारी की शुरुआत में राहुल का प्वॉइंट पर कैच पकड़ लिया जाता। तो ये मैच पूरी तरह से अलग होता।' उन्होंने कहा, 'वो (राहुल) काफी अच्छा खेला और मुझे नहीं लगता कि जितनी आसान बल्लेबाजी उसे इस मैच में लग रही थी उससे आसान किसी और को लगेगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें