ind vs eng 5th test: अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे कुक की इस पारी को ब्रॉड ने बताया 'best'
ओवल टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे एलिस्टेयर कुक की टीम के साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खूब तारीफ की है। तेज गेंदबाज ने एलिस्टेयर कुक को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है। 2007...
ओवल टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे एलिस्टेयर कुक की टीम के साथी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने खूब तारीफ की है। तेज गेंदबाज ने एलिस्टेयर कुक को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया है। 2007 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एंट्री करने वाले स्टुअर्ट ब्रॉड ने अभी तक 123 मैच खेले हैं जबकि उनसे एक साल पहले खेलना शुरू करने वाले एलिस्टेयर कुक ने इन सभी मैचों में हिस्सा लिया है।
इसी बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओपनर एलिस्टेयर कुक द्वारा अब तक की खेली गई सबसे बढि़या पारी के बारे में खुलासा किया है। ब्रॉड ने भारत के खिलाफ कुक द्वारा खेली गई 294 रनों की पारी को सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया है। उन्होंने यह पारी 2011 में एस्बेस्टन के मैदान पर खेली थी। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि उनकी इस खास पारी की वजह से गेंदबाजों को आराम करने का पूरा डेढ़ दिन का समय मिल गया था।
वहीं सबसे मजेदार पारी की बात की जाए तो पिछली साल पाकिस्तान के खिलाफ जड़ी गई सेंचुरी सबसे खास है। बता दें कि एलिस्टेयर कुक के नाम टेस्ट में लगातार टेस्ट मैच खेलने का भी रिकॉर्ड है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के महान ऑल राउंडर एलन बॉर्डर को पीछे छोड़ा। ब्रॉड के मुताबिक लगातार 159 टेस्ट खेलना अपने आप में महान बात है। क्योंकि इस दौरान आप चोट ही नहीं बल्कि करियर में आने वाले उतार-चढ़ावों को भी देखते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।