Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs England 1st T20I Live Cricket Score Hindi Commentary at The Rose Bowl Southampton

IND vs ENG 1st T20I: हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन, भारत ने पहले टी20 में इंग्लैंड को 50 रनों से रौंदा

भारत ने हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत साउथम्पटन के रोज बाउल में खेले गए पहले टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 July 2022 02:11 AM
share Share
Follow Us on

IND vs ENG 1st T20I : भारतीय क्रिकेट टीम ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत साउथम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले T20I मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रनों से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 198 रनों का स्कोर खड़ा किया और फिर इंग्लैंड की टीम को 19.3 ओवर में 148 रन पर समेट दिया।

जीत के बाद भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सर्वाधिक 36, हैरी ब्रूक 28, डेविड मलान ने 22 और क्रिस जॉर्डन ने नाबाद 26 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 4 ओवर में 33 रन देकर चार विकेट चटकाए।

इससे पहले, भारत ने हार्दिक के करियर के पहले अर्धशतक की मदद से 8 विकेट पर 198 रनों का विशाल स्कोर बनाया। हार्दिक ने 33 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 39, दीपक हुडडा ने 33 और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए मोईन अली और क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट चटकाए। 

भारत और इंग्लैंड के बीच पहले T20I मैच को ऑनलाइन देखने के लिए यहां क्लिक करें-

02.10 AM: भारत ने साउथम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए पहले टी20 मैच में मेजबान इंग्लैंड को 50 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत की ओर से हार्दिक पांडया ने 51 रनों की पारी खेलने के अलावा गेंदबाजी में भी 4 विकेट चटकाए। 

01.58 AM: स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 4 विकेट झटकका इंग्लैंड की कमर तोड़ दी है। मेजबान टीम अब हार की ओर खिसक गई है। इंग्लैंड ने 18 ओवर के बाद 8 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम को जीत के लिए अभी भी 12 गेंदों पर 64 रनों की जरूरत है।

01.13 AM: हार्दिक पांडया ने बल्लेबाजी में अर्धशतक जड़ने के बाद गेंदबाजी में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। इंग्लैंड ने 33 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए है। इनमें से तीन विकेट पांडया ने चटकाए हैं। 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 53 रन है। हैरी ब्रूक और मोईन अली क्रीज पर मौजूद है।

00.55 AM: हार्दिक पांडया ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया है। पांडया ने पहले डेविड मलान को बोल्ड किया और फिर लियाम लिविंगस्टन को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया। 

00.45 AM: भारत से मिले 199 रनों के लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की खराब शुरुआत रही है। कप्तान जोस बटलर गोल्डन पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड मारा। 

00.15 AM: भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 198 रनों का स्कोर बनाया। मेहमान टीम के लिए हार्दिक पांडया ने सर्वाधिक 51, सूर्यकुमार यादव ने 39, दीपक हुडडा ने 33 और कप्तान रोहित शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया।

23.50 PM: भारत ने 16 ओवर के बाद 4 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। हार्दिक पांडया 41 और अक्षर पटेल 13 रन बनाकर नाबाद हैं। सूर्यकुमार यादव 39 रन बनाकर आउट हुए। 

23.25 PM: भारत ने 11 ओवर के बाद तीन विकेट पर 120 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव 34 और हार्दिक पांडया 17 रन बनाकर नाबाद हैं। 

23.12 PM: भारत का तीसरा विकेट भी गिर गया है। दीपक हुडडा 17 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली आउट हो गए। उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए। 

22.59 PM: रो​हित और ईशान के आउट होने के बाद दीपक हुडडा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर डटे हुए हैं। 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 75 रन है। 

22.53 PM: रोहित के बाद ईशान किशन भी पवेलियन लौटे। मोईन अली ने रोहित के बाद ईशान किशन को भी पवेलियन भेजकर भारत को लगातार दो झटके दिए हैं। ईशान ने 10 गेंदों पर केवल 8 रनों का योगदान दिया। 

22.45 PM : भारत को लगा पहला झटका। मोईन अली ने कप्तान रोहित शर्मा को आउट करके भारत को पहला झटका दिया है। रोहित ने 14 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 24 रनों की पारी खेली।

22.35 PM : भारत की पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित के साथ ईशान किशन ओपनिंग करने के लिए उतरे हैं। एक ओवर के बाद भारत ने बिना किसी नुकसान के 10 रन बना लिए हैं। 

22.10 PM: भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: 

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह। 

इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, मैट पार्किंसन, रीस टॉप्ली, टिमाल मिल्स।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें