India vs Afghanistan Live Telecast: जियोसिनेमा नहीं, यहां होगा IND vs AFG मैच का लाइव प्रसारण; जानें कब, कहां और कैसे देखें
India vs Afghanistan Live Telecast- इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 43वां मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला जाना है। मैच भारतीय समयानुसार 8 बजे शुरू होगा।
India vs Afghanistan Live Telecast- इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 43वां मैच आज यानी गुरुवार 20 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला जाना है। इस मैच के जरिए ये दोनों टीमें टूर्नामेंट के दूसरे राउंड यानी सुपर-8 में अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत के लिए पहला चरण शानदार रहा था, टीम विजयरथ पर सवार होकर दूसरे राउंड में पहुंची है। वहीं अफगानिस्तान को ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। आइए इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान मैच से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का 43वां मैच कब खेला जाएगा?
India vs Afghanistan T20 World Cup 43rd Match गुरुवा, 20 जून को खेला जाएगा।
IND vs AFG T20 WC Match 43 कहां खेला जाएगा?
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का 43वां मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन में खेला जाना है।
India vs Afghanistan T20 World Cup 43rd Match कितने बजे शुरू होगा?
IND vs AFG T20 WC Match 43 भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप, टी20 वर्ल्ड कप में क्या जानबूझकर हारे मैच?
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप का 43वां मैच को टीवी पर कैसे देखें?
India vs Afghanistan T20 World Cup 43rd Match का लाइव प्रसारण टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न नेटवर्क्स पर होगा। भारतीय फैंस इंग्लिश और हिंदी के अलावा अन्य भाषाओं में भी इस मैच का आनंद उठा सकते हैं।
IND vs AFG T20 WC Match 43 को ऑनलाइन कैसे देखें?
इंडिया वर्सेस अफगानिस्तान टी20 वर्ल्ड कप मैच का लुत्फ आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं। टी20 वर्ल्ड कप मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा पर नहीं होगी। वहीं आईएनडी वर्सेस एएफजी मुकाबले से जुड़ी अन्य रोचक खबरों के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के क्रिकेट पेज पर विजिट कर सकते हैं।
India vs Afghanistan Squads
इंडिया स्क्वॉड- रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान स्क्वॉड: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेट कीपर), इब्राहिम ज़द्रन, गुलबदीन नैब, अज़मतुल्लाह उमरज़ई, नजीबुल्लाह ज़द्रन, मोहम्मद नबी, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फ़ज़लहक फ़ारूकी, फ़रीद अहमद मलिक, मोहम्मद इशाक, नांगेयालिया खरोटे, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।