Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Tour of South Africa Injury scare for vice-captain Rohit Sharma ahead of Test series - Latest Cricket News

India Tour of South Africa : टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर!, उपकप्तान रोहित शर्मा अभ्यास के दौरान हुए चोटिल

दक्षिण अफ्रीका दौरो के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। टी20 के बाद टीम के वनडे टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। चोटिल होने के कारण...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 13 Dec 2021 02:40 PM
share Share

दक्षिण अफ्रीका दौरो के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया को एक तगड़ा झटका लगा है। टी20 के बाद टीम के वनडे टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा मुंबई में अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए। चोटिल होने के कारण रोहित ने ज्यादा देर तक अभ्यास में भाग नहीं लिया। नए टेस्ट उप-कप्तान रोहित अपने साथी अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, केएल राहुल और शार्दुल ठाकुर के साथ दोपहर को शरद पवार एकेडमी में नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे। उसी दौरान रोहित को चोट को हाथों में चोट लग गई। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, रहाणे ने करीब 45 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया। उनके बाद प्रैक्टिस के लिए रोहित शर्मा आए। उन्हें टीम इंडिया के थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट रघुवेंद्र (रघु) ने बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कराई। उनकी एक गेंद रोहित के ग्लव्स पर जा लगी। इसके बाद रोहित दर्द से कराहते हुए नजर आए और वह कुछ देर तक नर्वस भी दिखाई दिए। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए रोहित के अलावा ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ये खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में नहीं खेले थे।

— BCCI (@BCCI) December 8, 2021

भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी। दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन के खतरों के कारण सीरीज बायो-बबल में खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेलना है। 

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

स्टैंडबाई प्लेयर: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें