Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India tour of England 2021 Respect their privacy Fans slam paparazzi for clicking Vamika s pictures with Anushka sharma and virat kohli at Mumbai airport

विराट-अनुष्का के साथ वामिका की फोटो लेने पर फोटोग्राफर्स पर भड़के फैन्स, कुछ ऐसे किए कमेंट्स

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बुधवार (2 जून) देर रात पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें साथ में इंग्लैंड दौरे के लिए चार्टर्ड...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम , नई दिल्लीThu, 3 June 2021 12:16 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बुधवार (2 जून) देर रात पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड के लिए रवाना हुए। भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें साथ में इंग्लैंड दौरे के लिए चार्टर्ड फ्लाइट से रवाना हुई हैं। इस दौरान विराट, रोहित शर्मा जैसे तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स अपने परिवार के साथ इस दौरे पर रवाना हुए हैं। एयरपोर्ट पर फोटोग्राफरों ने टीम इंडिया की रवानगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस दौरान अनुष्का शर्मा गोद में वामिका का चेहरा छुपाते नजर आई हैं। फोटोग्राफरों ने जब विराट, अनुष्का और वामिका की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, तो यह फैन्स को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आया।

दरअसल विराट और अनुष्का अपनी प्राइवेसी को लेकर कई बार खुलकर बोल चुके हैं। ऐसे में फैन्स ने फोटोग्राफरों को लताड़ते हुए कहा कि उन्हें इस तरह से बिना पूछे तस्वीरें नहीं लेनी चाहिए। अनुष्का ने जिस तरह से वामिका को कवर किया है, उसे देखकर फैन्स बोले कि ऐसे बच्ची को घुटन हो रही होगी। अनुष्का ने फोटोग्राफरों से बचाने के लिए ही वामिका का चेहरा छुपा रखा है।

फोटोग्राफर ने जब शेयर की यह तस्वीर, तो फैन्स ने कुछ ऐसे कमेंट्स-

instagram comments
instagram comments
instagram comments

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले भी कई बार फोटोग्राफरों से अपील कर चुके हैं कि वामिका को लेकर उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखा जाए। हाल ही में इंस्टाग्राम पर फैन्स के सवालों का जवाब देते हुए भी विराट ने कहा था कि उन्होंने और अनुष्का ने मिलकर यह फैसला लिया है कि वामिका को सोशल मीडिया से तब तक दूर रखेंगे, जब तक उसे सोशल मीडिया के बारे में सब पता ना हो और फिर वह खुद इसका फैसला लेगी कि उसे सोशल मीडिया पर आना है या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें