Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India story of Poor fielding ICC Womens T20 World Cup 2023 Meg Lanning dropped on 1 Beth Mooney dropped on 32 Missed stumping Also Cost india 70 Runs IND W vs AUS W

Women's T20 World Cup 2023: भारत को गहरा जख्म दे गए ये 70-80 रन, इन 3 गलतियों की वजह से टूटा ट्रॉफी का सपना!

ऑस्ट्रेलिया को 172 के स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान मेग लेनिंग के साथ सलामी बैटर बेथ मूनी का अहम योगदान रहा। मूनी ने जहां अर्धशतक जड़ा, वहीं मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 Feb 2023 06:07 AM
share Share

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी थी, मगर कुछ गलतियों की वजह से भारत को इस हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य रखा था, इस स्कोर का पीछा करते हुए टीम इंडिया निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 ही रन बना पाई। भारत को सेमीफाइनल में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

हरमनप्रीत कौर का नासिर हुसैन को मुंह तोड़ जवाब, कहा 'ये कोई स्कूल गर्ल मिस्टेक नहीं थी'

भारत को हुआ 70 रनों का नुकसान

भारत को इस मैच में एक दो नहीं बल्कि पूरे 70 रनों का नुकसान हुआ। जी हां, यह नुकसान टीम इंडिया को उनकी खराब फील्डिंग की वजह से हुआ। ऑस्ट्रेलिया को 172 के स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान मेग लेनिंग के साथ सलामी बैटर बेथ मूनी का अहम योगदान रहा। मूनी ने जहां अर्धशतक जड़ते हुए 54 रनों की पारी खेली, वहीं मेग लेनिंग ने नाबाद 49 रन बनाए। भारत के पास इन दोनों ही बैटर्स को जल्द समेटने का मौका था, मगर दोनों खिलाड़ियों को सस्ते में कैच छूटने की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।

सबसे पहले बात सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी की करते हैं, मूने जब 32 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रही थीं तब उनका कैच 10वें ओवर में शेफाली वर्मा ने छोड़ा। मूनी ने इस जीवनदान के बाद कुल 22 रन जोड़े।

वहीं मेग लेनिंग को टीम इंडिया ने दो मौके दिए। जब ऑस्ट्रेलियाई कप्तान 1 रन पर थी तो विकेट के पीछे ऋचा घोष से उनका कैच छूटा, इसके बाद जब वह 9 रन पर बैटिंग कर रही थी तो 13वें ओवर में ऋचा घोष ने फिर से उन्हें आउट करने का मौका गंवाया, इस बाद ऋषा मेग लेनिंग को स्टंप आउट करने से चूकी।

बेथ मूनी और मेग लेनिंग को जीवनदान देने के अलावा भारत ने फील्डिंग में कम से कम 5-6 फंबल किए जिससे टीम इंडिया को 10 से 12 रनों का नुकसान हुआ। कुल मिलकर टीम इंडिया इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 70 से 80 अतिरिक्त बनाने का मौका दिया। अगर भारत दोनों ऑस्ट्रेलियाई बैटर्स को समय रहते आउट कर लेता तो शायद ऑस्ट्रेलिया इतने बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाता।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें