भारत पर मंडराया नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज छिनने का खतरा, यहां समझें पूरा समीकरण
टेस्ट रैंकिंग में फिलहाल भारत वेस्टइंडीज को पहला टेस्ट हराकर 121 रेटिंग्स के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया एशेज 2023 में 2-1 से आगे चल रहा है और वह 119 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 का आगाज नंबर-1 टेस्ट टीम के साथ किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को डब्ल्यूटीसी के तीसरे संस्करण के पहले ही मुकाबले में बड़ी जीत मिली। वहीं कमजोर विंडीज टीम को देखकर कयास यही लगाए जा रहे हैं कि भारत दो मैच की इस सीरीज का आखिरी मुकाबला जीतकर मेजबानों का सूपड़ा साफ कर देगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज का टेस्ट सीरीज में व्हाइट वॉश करने के बावजूद टीम इंडिया से नंबर-1 टेस्ट टीम का ताज छिन सकता है? जी हां, ऑस्ट्रेलिया ऐसा कर सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस समय एशेज 2023 सीरीज जारी है। अगर इस सीरीज को कंगारू बड़े अंतर से जीतने में कामयाब रहते हैं तो वह भारत ने नंबर-1 का पायदान छीन सकते हैं। फिलहाल पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।
ताजा रैंकिंग पर नजर डालें तो टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला मुकाबला जीतकर 121 रेटिंग्स के साथ टॉप पर बना हुआ है। वहीं ऑस्ट्रेलिया एशेज 2023 में 2-1 से आगे चल रहा है और वह 119 रेटिंग्स के साथ दूसरे पायदान पर है।
19 जुलाई से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा एशेज टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जाना है, वहीं दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वेस्टइंडीज से 20 जुलाई को भिड़ेगी।
आइए समझते हैं नंबर-1 टेस्ट रैंकिंग के समीकरण-
ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ बनेगा नंबर-1 : अगर ऑस्ट्रेलिया मैनचेस्ट टेस्ट में इंग्लिश टीम को चित करने में कामयाब रहता है तो वह सिर्फ सीरीज पर ही कब्जा नहीं जमाएगा बल्कि नंबर-1 टेस्ट टीम का तमगा भी हासिल करेगा। इस जीत के बाद उनकी रेटिंग 121 से थोड़ा अधिक हो जाएगी जो भारत को नंबर-2 पर खिसकाने के लिए कामयाब होगी।
भारत जीत के साथ फिर बनेगा नंबर-1 : अगर भारत वेस्टइंडीज को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में मात देता है तो वह सीरीज जीतने के साथ वापस नंबर-1 पर पहुंच जाएगा। दरअसल, इस जीत के बाद टीम इंडिया की रेटिंग 122 हो जाएगी। ऐसे स्थिति में ऑस्ट्रेलिया को वापस नंबर-1 टीम बनने के लिए एशेज सीरीज का आखिरी मैच भी जीतना होगा। इसका मतलब है कि उन्हें इंग्लैंड को सीरीज में 4-1 से मात देनी होगी।
भारत का मुकाबला ड्रॉ रहा तो : अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का मुकाबला ड्रॉ रहा तो, ऑस्ट्रेलिया को नंबर-1 टीम बनने के लिए कम से कम एशेज सीरीज 3-1 से जीतने होगी। वहीं अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है, जिसकी संभावनाएं काफी कम है, तो ऑस्ट्रेलिया 2-1 से सीरीज जीतने के बावजूद भी नंबर-1 पर पहुंच जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।