Hindi Newsखेल न्यूज़India Afghanistan players fight breaks out after Asian Cup qualifier game Watch Video

IND vs AFG Football Fight: हार से बौखलाए अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से की हाथापाई, वीडियो हुआ वायरल

ग्रुप डी के कड़े मुकाबले में अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल किए। मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी भारतीय टीम से भिड़ गए।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 12 June 2022 11:37 AM
share Share

IND vs AFG Football Fight: शनिवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर का मुकाबला खेला गया। तीसरे राउंड में भारत ने अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारतीय टीम की इस जीत के बाद बौखलाए अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारतीय टीम से हाथापाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह मैच कोलकाता के वीवायबीके स्टेडियम में खेला गया था।

मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया। वायरल वीडियो में, तीन अफगानिस्तान और दो भारतीय खिलाड़ियों को शुरू में हाथापाई बढ़ने से पहले धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। हालांकि, भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह ने दोनों पक्षों के खिलाड़ियों को शांत करने की काफी कोशिश की, लेकिन उन्हें भी अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने धक्का दे दिया। इस दृश्य को देखकर, एएफसी अधिकारी मैदान पर पहुंचे लेकिन हाथापाई ही तेज हो गई। हालांकि मारपीट क्यों हुई इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। एएफसी एशियन कप क्वालीफायर की आयोजन समिति ने घटनाओं के बारे में कुछ नहीं कहा है।

ग्रुप डी के कड़े मुकाबले में अफगानिस्तान को 2-1 से हराकर भारतीय टीम ने महत्वपूर्ण तीन अंक हासिल किए। सुनील छेत्री ने अपने जादू को फिर से एक फ्री-किक गोल मारा। इसके बाद अफगानिस्तान ने जरूर एक गोल दागकर वापसी की मगर सहल अब्दुल समद ने आखिरी गोल दागकर भारत को जीत दिलाई।

घरेलू दर्शकों के सामने लगातार दो जीत दर्ज कर आत्मविश्वास से भरी भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने कहा कि टीम हांगकांग के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफिकेशन ग्रुप डी के आखिरी क्वालीफाइंग मैच में जीत दर्ज कर अगले दौर में पहुंचने के लिए पूरा जोर लगायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख