Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ZIM 3rd T20I Washington Sundar Wins His First Player of the Match Award in international cricket Says every time I play for the country

IND vs ZIM: मैं देश के लिए जब भी...वॉशिंगटन सुंदर को पहली बार नसीब हुई ये खुशी, 7 साल का इंतजार हुआ खत्म

Washington Sundar First POTM Award: ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की। सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजे गए। यह उनका पहला इंटरनेशनल पीओटीएम है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 July 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने बुधवार को इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच में कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने हरारे स्टेडियम में अपनी फिरकी का जादू दिखाया और तीन अहम विकेट चटकाए। उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में महज 15 रन खर्च किए। भारत ने 182/4 का स्कोर खड़ा करने के बाद 23 रनों से विजयी परचम फहराया। सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजे गए। सुंदर को वो खुशी नसीब हुई है, जिसका उन्हें करीब सात साल से इंतजार था। दरअसल, 24 वर्षीय सुंदर ने इंटनरेशनल क्रिकेट में पहली बार प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार जीता है। ऑलराउंडर ने दिसंबर 2017 में इंटनरनेशनल डेब्यू किया लेकिन वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं।

सुंदर भारत के लिए अब तक 4 टेस्ट, 19 वनडे और 46 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा, ''बहुत बढ़िया लग रहा है। मैं देश के लिए जब भी खेलता हूं तो सुखद अनुभूति होती है। यह निश्चित रूप से एक बेहतर विकेट था। पहले दो मैचों में गेंदबाजों के लिए अधिक मदद की। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बैटिंग की।'' सुंदर ने मायर्स और मडांडे की साझेदारी पर कहा, ''दोनों ने हम पर बहुत दबाव डाल दिया था और हम उन्हें रोकने के लिए अपनी योजनाओं पर अमल करना चाहते थे। उम्मीद है कि हमें जिम्बाब्वे में बहुत सी जगहें देखने और अधिक जानने का मौका मिलेगा। उम्मीद है कि हम शनिवार को सीरीज पर अपने नाम कर लेंगे।''

बता दें कि जिम्बाब्वे ने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 रन पर पांच विकेट को दिए थे। मुश्किल हालात में डियोन मायर्स (49 गेंदों में नाबाद 65, सात चौके, एक सिक्स) और क्लाइव मडांडे (26 गेंदों में 37, दो चौके, दो सिकस) ने शानदार बल्लेबाजी की। एक समय भारतीय खेमा टेंशन में आ गया था। दोनों ने छठे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की। सुंदर ने 17वें ओवर में मडांडे को पवेलियन भेजकर भारत को बड़ी राहत दिलाई। मायर्स ने वेलिंगटन मसाकाद्जा (नाबाद) के संग 43 रन की पार्टनरशिप की। जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 159 रन जुटाए। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। चौथा मुकाबला 13 जुलाई को आयोजित होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें