Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ 3rd ODI Aakash Chopra Big Statement Would not be surprised if India score 400 if they get to bat first

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर भारत 400 रन भी बनाता है तो हैरानी नहीं होगी, जानें क्यों पूर्व क्रिकेटर ने कही ये बात

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि मुझे हैरानी नहीं होगा अगर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और वह 400 रन बनाता है तो, मुझे ऐसा लगता है। यहां टी20 में 200-225 रन बनते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 24 Jan 2023 12:32 PM
share Share
Follow Us on

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच से पहले भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा का कहना है कि अगर टीम इंडिया अगर यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन भी बनाती है तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। बता दें, तीन मैच की इस सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारत 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है, अगर आज टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाती है तो वह मेहमानों का सूपड़ा साफ करने के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी पहला पायदान हासिल कर लेगी।

वसीम जाफर का बड़ा बयान, टी20, वनडे और टेस्ट में नंबर 1 बनने का भारत के पास शानदार मौका; जानें कैसे?

आकाश चोड़पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा 'हम इस मैच से क्या उम्मीद कर सकते हैं? भारतीय टीम पहले ही उम्मीदों पर खरी उतरी है। मुझे हैरानी नहीं होगा अगर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और वह 400 रन बनाता है तो, मुझे ऐसा लगता है। यहां टी20 में 200-225 रन बनते हैं। विपक्षी टीम कमजोर है, पिच बेहद सपाट है और मैदान बहुत छोटा है। इसलिए जब ऐसा मौका आता है, तो सभी बल्लेबाज कहते हैं कि उन्हें अपने रिकॉर्ड में सुधार करना चाहिए क्योंकि एक अंतरराष्ट्रीय मैच एक अंतरराष्ट्रीय मैच होता है।'

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे कहा 'डेड रबर होने पर कुछ भी दांव पर नहीं है। वे (न्यूजीलैंड) गर्व के लिए खेल रहे हैं और आप अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खेल रहे हैं। इसलिए ऐसे मामले में रन बनने की संभावना और भी बढ़ जाती है। आप यहां दूसरी बल्लेबाजी करना चाह सकते हैं क्योंकि मैदान बेहद छोटा है।'

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या/रजत पाटीदार, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज/उमरान मलिक, मोहम्मद शमी
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें