Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs ENG T20 WC Semi Final Jos Buttler Said Team India fully deserved the win did not expect the conditions to change that much

IND vs ENG: जोस बटलर ने इस वजह से टीम इंडिया को बताया जीत का हकदार, बोले- उम्मीद नहीं की थी कि...

Jos Buttler on IND vs ENG Semi Final: जोस बटलर ने भारतीय टीम को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और वह इस जीत के हकदार थे। भारत ने इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 28 June 2024 05:14 AM
share Share

Jos Buttler on IND vs ENG Semi Final: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भारतीय टीम को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और वह इस जीत के हकदार थे। टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गत चैंपियन इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदते हुए खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लिश टीम के सामने 172 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर के आगे पूरी इंग्लिश टीम 16.4 ओवर में 103 रनों पर सिमट गई। भारत की जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा समेत अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव रहे।

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में रचा जाएगा इतिहास, 17 साल में पहली बार होगा ऐसा!

जोस बटलर ने मैच के बाद कहा, "भारत ने निश्चित रूप से हमसे बेहतर प्रदर्शन किया। हमने उन्हें 20-25 रन ज्यादा बनाने दिए। यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी जिस पर उन्होंने अच्छा खेला। उन्होंने हमसे बेहतर प्रदर्शन किया और जीत के पूरी तरह हकदार थे। 2022 की तुलना में बहुत अलग परिस्थितियां थीं, भारत को श्रेय जाता है। उन्होंने क्रिकेट का बहुत अच्छा खेल खेला। बारिश के कारण, परिस्थितियों में इतना बदलाव होने की उम्मीद नहीं थी।"

गुयाना की पिच पर पार स्कोर 145-150 रनों का था, जब टीम इंडिया ने इस स्कोर को पार किया तो इंग्लैंड पर साफ तौर पर दबाव देखने को मिल रहा था। इस दबाव के तले ही रन चेज के दौरान पूरी इंग्लिश टीम दबी दिखी। यही वजह है टीम का कोई बल्लेबाज 25 से अधिक रन नहीं बना पाया।

बटलर ने आगे कहा, "उनका स्कोर औसत से बेहतर था। मुझे नहीं लगता कि टॉस ही टीमों के बीच अंतर था। उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं। हमारे दो खिलाड़ियों (राशिद और लिविंगस्टोन) ने अच्छी गेंदबाजी की। पीछे मुड़कर देखें तो, स्पिन जिस तरह से खेल रही थी, उस तरह से मोईन को उस पारी में बॉलिंग कराई जानी चाहिए थी। उनका स्कोर औसत से बेहतर था और शानदार गेंदबाजी आक्रमण के साथ, यह हमेशा एक कठिन लक्ष्य का पीछा करने वाला था।"

टूर्नामेंट के दौरान अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान बोले, "पूरे टूर्नामेंट में जो कुछ भी हुआ, उसके बाद यहां आने के लिए सभी के प्रयासों पर वास्तव में गर्व है। आप केवल उसी के साथ खेल सकते हैं जो आपके सामने रखा गया है। पूरे प्रतियोगिता के दौरान हमें कई प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, हम एक समूह के रूप में एक साथ अच्छी तरह से टिके रहे, कुछ हिस्सों में वास्तव में अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम पीछे रह गए।"

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें