Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ind vs aus india reaches number 3 position after register win over australia england top team

ICC T-20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, इंग्लैंड टॉप पर काबिज

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला...

Mohan Kumar लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 8 Dec 2020 10:44 PM
share Share
Follow Us on

सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार अर्धशतकों तथा लेग स्पिनर मिशेल स्वेप्सन (23 रन पर तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा और अंतिम टी-20 मुकाबला मंगलवार को 12 रन से जीतकर भारत को क्लीन स्वीप करने से रोक दिया। भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती। इस सीरीज जीत के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)की ताजा टी-20 टीम रैंकिंग में भारत 268 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, जबकि पहले नंबर पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है।

टी-20 रैंकिंग में भारत के बाद पाकिस्तान चौथे, दक्षिण अफ्रीका 5वें और न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है। भारत को अगले साल अपने घर में इंग्लैंड से टी-20 सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर टीम इंडिया इंग्लैंड को हराने में सफल रहती है तो हो सकता है टीम इंडिया दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन जाए। भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले तैयारियों के लिए यह एक बेहतरीन मौका होगा।

वहीं, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग की बात करें तो इसमें इंग्लैंड के डेविड मलान नंबर 1 हैं। बाबर आजम दूसरे नंबर पर, तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और चौथे नंबर पर भारत के लिमिटेड ओवर क्रिकेट में उपकप्तान केएल राहुल हैं। इसके अलावा टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नौवें नंबर पर हैं और रोहित शर्मा 10वें नंबर पर मौजूद हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें