इमाद वसीम ने बनाया T20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड, पोलार्ड-रसेल वाले स्पेशल क्लब में हुए शामिल
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने T20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। वे किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल के क्लब में शामिल हो गए हैं। रिटायर हो चुके इमाद वसीम पाकिस्तान के दूसरे क्रिकेटर हैं।
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम ने एक खास क्लब में एंट्री कर ली है। इमाद वसीम ने टी20 क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन और 50 विकेट चटकाकर नई उपलब्धि अपने नाम की है। वे अपने हमवतन अजहर महमूद के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल के बाद दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। इमाद वसीम इस समय बिग बैश लीग में खेल रहे हैं।
इमाद वसीम ने साल 2023 में टी20 क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए और 50 विकेट भी उन्होंने निकाले हैं। इस तरह ये 35 वर्षीय खिलाड़ी 2016 के बाद पहला ऐसा खिलाड़ी है, जिसने ये उपलब्धि हासिल की है। किरोन पोलार्ड साल 2010, अजहर महमूद साल 2012 और आंद्रे रसेल 2016 में इस उपलब्धि को अपने नाम कर चुके हैं। मेलबर्न स्टार्स के लिए बीबीपीएल के 13वें सीजन में डेब्यू करने वाले इमाद ने 10 गेंदों में 14 रन बनाकर इस मुकाम को हासिल किया।
हरफनमौला खिलाड़ी ने पिछले महीने राष्ट्रीय टीम के साथ अपने आठ साल से अधिक लंबे जुड़ाव को समाप्त करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। उन्होंने रिटारयरमेंट का ऐलान करते हुए कहा था कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के रूप में अपना कार्यकाल समाप्त करने का यह सही समय है। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया अदा किया था। वे कई महीनों से टीम का हिस्सा नहीं थे।
ये भी पढ़ेंः बाबर आजम फिर हुए टांय-टांय फिस्स... पैट कमिंस ने क्लीन बोल्ड कर उड़ाया चेहरे का रंग- यहां देखें Video
इमाद ने मई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 55 एकदिवसीय और 66 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 109 विकेट लिए और 1472 रन बनाए। इमाद कई वर्षों तक पाकिस्तान टीम के प्रमुख सदस्य रहे और 2017 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2016 टी20 विश्व कप, 2019 विश्व कप और 2021 टी20 विश्व कप में भी खेला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।