Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़If pakistan batsmen scored 30 or 40 runs it was for team and indian players scored centuries for themselves inzamam-ul-Haq

इंजमाम का बड़े भारतीय बल्लेबाजों पर आरोप- अपने लिए ही बनाते थे रन

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा था। हाल के समय में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कुछ अच्छा नहीं रहा है। रमीज राजा के...

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 23 April 2020 01:16 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के समय में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ अच्छा था। हाल के समय में पाकिस्तान का रिकॉर्ड भारत के खिलाफ कुछ अच्छा नहीं रहा है। रमीज राजा के यूट्यूब शो के दौरान इंजमाम ने कहा कि यह सही बात थी कि भारत का बैटिंग ऑर्डर कागजों पर पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर से मजबूत था, लेकिन पाकिस्तान के बल्लेबाज हमेशा टीम के लिए खेलते थे और इसलिए ही टीम उस समय पर इतनी सफल थी।

इस चैट शो के दौरान इंजमाम ने कहा, 'जब हम भारत के खिलाफ खेलते थे, उनकी बल्लेबाजी कागजों पर हमारी बल्लेबाजी से मजबूत थी, लेकिन हमारे बल्लेबाज जो 30-40 रन बनाते थे वो टीम के लिए बना थे, वहीं भारत की ओर से कोई 100 रन भी बनाता था तो वो अपने लिए बनाता था, वो टीम के लिए नहीं अपने लिए खलते थे। उस समय भारत और पाकिस्तान में यही अंतर था।'

इस चैट शो के दौरान इंजमाम ने पूर्व कप्तान इमरान खान की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि भले वो टेक्निकल कप्तान नहीं थे, लेकिन उन्होंने खिलाड़ियों का खूब साथ दिया है और इसलिए उनकी इज्जत भी बहुत थी टीम में। 1992 में इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप खिताब जीता था। इस चैट शो में इंजमाम ने बताया कि 1992 वर्ल्ड कप में वो अच्छा नहीं कर पा रहे थे, लेकिन इमरान शुरू से यही कह रहे थे कि इंजी रन बनाएगा तो हम वर्ल्ड कप जीतेंगे।

सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंजमाम ने 37 गेंद पर 60 रनों की पारी खेल पाकिस्तान को मैच में वापसी दिलाई थी। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने 35 रनों पर 42 रन बनाए थे। इंजमाम ने इस चैट शो पर कहा कि इमरान भाई एक-दो सीरीज खराब खेलने पर किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर नहीं निकालते थे। वो खिलाड़ियों को पूरा मौका देते थे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें