Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC World Cup England Batsman jos buttler on virat kohli and steve smith

ICC World Cup 2019: जानिए जोस बटलर ने विराट कोहली को लेकर दिया कैसा बयान

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर अपनी मेजबानी में 30 मई से शुरू होने जा रहे आगामी विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 23 May 2019 04:00 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर अपनी मेजबानी में 30 मई से शुरू होने जा रहे आगामी विश्व कप में विपक्षी टीमों के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं। अपने शानदार प्रदर्शन से बल्लेबाजी में दबदबा रखने वाले बटलर का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्व कप में एक 'फॉर्म बैट्समैन' के रूप में उतरने जा रहे हैं।

बटलर ने न केवल कोहली की तारीफ की बल्कि ये भी कहा कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते समय ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ के साथ उन्होंने जो भी समय बिताया, उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कहा, 'दोनों शानदार बल्लेबाज हैं। मैंने इस आईपीएल में स्मिथ को पहली बार नजदीक से देखा। उनको अभ्यास करते देखना काफी शानदार अनुभव रहा। विराट के लिए हम सब जानते हैं कि वो कितना शानदार खिलाड़ी हैं। पिछले 12 महीनों में वो विश्व के सबसे 'फॉर्म बैटसमैन' हैं। दो शानदार खिलाड़ी और दोनों की शैली अलग-अलग हैं, लेकिन दोनों बहुत प्रभावशाली बल्लेबाज हैं।'

पिछले साल की बात करें तो बटलर का मानना है कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए कई अच्छी पारियां खेली, जिसने उनके करियर को बदल दिया। उन्होंने कहा, 'ये निजी रूप से एक अविश्वसनीय साल रहा था। मुझे लगता है कि पिछले साल जब मैंने राजस्थान रॉयल्स के साथ शुरुआत की थी तो मैं ठीक कर रहा था, लेकिन मुझे ये बिल्कुल महसूस नहीं हो रहा था कि मैं वही कर रहा हूं जो मैं करने में सक्षम था।' इंग्लैंड को इस विश्व कप में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। बटलर का मानना है कि यह उन सब प्रयासों का परिणाम है, जो टीम ने पिछल कुछ सालों में किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि 30 मई से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में इसका ज्यादा महत्व नहीं होगा। बटलर ने कहा, 'मुझे लगता है कि खिताब का दावेदार होना अच्छा है क्योंकि इससे पता चलता है कि आप टूनार्मेंट में कुछ अच्छा करने जा रहे हैं। लेकिन टूनार्मेंट शुरू होने के बाद यह सब ज्यादा मायने नहीं रखता है। हमें बस वही चीजें करनी है, जो हम करते हैं।' 

उन्होंने कहा, 'अगर हम दुनिया भर में देखें तो हर टीम को कुछ खतरनाक खिलाड़ी मिले हैं। उदाहरण के लिए हम वेस्टइंडीज के इनफॉर्म क्रिस गेल को ले सकते हैं। हमें बस खुद पर भरोसा करना है और एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें