Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc world cup 2019 West Indies captain Jason Holder england his favourite in world cup

CWC 2019: विंडीज कप्तान होल्डर ने इस टीम को बताया वर्ल्ड कप का दावेदार

वेस्टइंडीज की टीम से खोई प्रतिष्ठा हासिल करने की अपेक्षा की जा रही है, लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि विश्व कप (ICC World Cup 2019) विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है। वेस्टइंडीज का विश्व कप...

एजेंसी ब्रिस्टलSun, 26 May 2019 03:06 PM
share Share
Follow Us on

वेस्टइंडीज की टीम से खोई प्रतिष्ठा हासिल करने की अपेक्षा की जा रही है, लेकिन कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि विश्व कप (ICC World Cup 2019) विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है। वेस्टइंडीज का विश्व कप में शानदार इतिहास रहा है। उसने पहले दो विश्व कप जीते जबकि तीसरे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन इसके बाद वह लगातार इस टूर्नामेंट में संघर्ष करता रहा है। 

हाल में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ जीत से उसका मनोबल बढ़ा है। होल्डर से पूछा गया कि क्या टीम पर खोयी प्रतिष्ठा हासिल करने का दबाव है, उन्होंने कहा, ''निजी तौर पर नहीं। यह हमारे लिये केवल अपनी खुद की विरासत को फिर से तैयार करने का मामला है।''

CWC 2019: पहले प्रैक्टिस मैच में हार के बाद विराट कोहली ने कही ये बात

उन्होंने कहा, ''हम निश्चित तौर पर अपने इतिहास को जानते हैं कि पूर्व में खिलाड़ियों ने क्या किया। हम इसे कदम दर कदम आगे बढ़ाएंगे, हम खुद पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाएंगे।''

होल्डर ने कहा कि आंद्रे रसेल और क्रिस गेल जैसे बड़े खिलाड़ियों की मौजूदगी से मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ''आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों ने मेरे लिये काम आसान किया है। वे काफी सहयोग देते हैं। मैं उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त नहीं कर सकता। मैं जानता हूं कि उनका आगे भी मुझे सहयोग मिलता रहेगा।''

होल्डर ने कहा, ''हमारे लिए एक टीम के रूप में आगे बढ़ते रहना महत्वपूर्ण है। यह अपेक्षाकृत युवा टीम है और हमारे साथ एक या दो अनुभवी खिलाड़ी हैं। यह अच्छी टीम है।''

INDvsNZ, CWC 2019: भारत को हराकर ट्रेंट बोल्ट ने कही ये बड़ी बात

उन्होंने मेजबान इंग्लैंड को खिताब का दावेदार बताया। होल्डर ने कहा, ''इंग्लैंड अपने अच्छे प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम है। उसकी टीम अच्छा खेल रही है और उनसे काफी अपेक्षाएं की जा रही है। उन्हें घरेलू पिचों पर खेलने का भी फायदा मिलेगा। उन्हें दुनिया में नंबर एक होने का सम्मान मिला है। वैसे सभी टीमें बराबरी पर है। वे संतुलित हैं और कोई भी टीम किसी दिन किसी को भी हरा सकती है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें