World Cup 2019: लक्ष्मण ने बताया, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कैसी हो टीम इंडिया की प्लेइंगXI
दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड और वेल्स में आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) खेलने के लिए तैयार है। टीम के कप्तान विराट कोहली को टूर्नामेंट जीतने के दावेदारों में गिना जा रहा...
दुनिया की दूसरे नंबर की टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड और वेल्स में आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) खेलने के लिए तैयार है। टीम के कप्तान विराट कोहली को टूर्नामेंट जीतने के दावेदारों में गिना जा रहा है। हालांकि भारत ने 2019 में कई सीरीज गंवाई हैं, इसके बावजूद क्रिकेट पंडितों का मानना है टीम इंडिया विपक्षी टीमों को ध्वस्त करते हुए तीसरा विश्व कप जीत सकती है।
टीम इंडिया को पहले ही वॉर्म अप मैच में उस समय झटका लगा होगा, जब न्यूजीलैंड ने उन्हें छह विकेट से हरा दिया। इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बांग्लादेश को 95 रनों से हराया। टीम इंडिया विश्व कप अभियान की शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ मैच में करेगी। यह मैच रोज बाउल, साउथम्पटन में खेला जाएगा।
VIDEO: पहले मुकाबले के लिए साउथम्पटन पहुंची विराट एंड कंपनी
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण जब दूसरे वॉर्म अप मैच के लिए कमेंटरी कर रहे थे तो उन्होंने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी थी। टॉप आर्डर में उन्होंने रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली को टीम में शामिल किया। इन तीनों ने ही पिछले कुछ सालों में भारत के लिए ढेर रन बनाए हैं और टीम को जीत दिलाई है।
बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल को भी लक्ष्मण ने टीम में रखा है। वह विजय शंकर की जगह नंबर चार पर खेलेंगे। नंबर पांच पर उन्होंने एमएस धोनी को और उसक बाद हार्दिक पांड्या को चुना। गेंदबाजी में उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को ड्राप किया। मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह के साथ उन्होंने तीन स्पिनरों को टीम में रखा।
VIDEO: लंदन में 'बच्चे' बने टीम इंडिया के खिलाड़ी, झूला झूलते आए नजर
लक्ष्मण की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवनः शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्द शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।