Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC World Cup 2019 Michael Vaughan statement on england cricket team

ICC World Cup 2019: माइकल वॉन ने बताया क्यों इंग्लैंड की टीम है सबसे 'खतरनाक'

पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के पास विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देने के...

एजेंसी लंदनWed, 22 May 2019 05:49 PM
share Share
Follow Us on

पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इयोन मॉर्गन की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम के पास विश्व कप जीतने का सबसे अच्छा मौका है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान को 4-0 से करारी शिकस्त देने के बाद, इंग्लैंड ने मंगलवार को आगामी टूर्नामेंट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित की। टूर्नामेंट के पहले मैच में मेजबान टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।

विश्व कप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार इंग्लैंड को माना जा रहा है और वॉन का मानना है कि मौजूदा वनडे टीम के पास इस कीर्तिमान को स्थापित करने का अब तक का सबसे अच्छा मौका है। वॉन के मुताबिक, 'मैंने अब तक इंग्लैंड की टीमों को देखा है उसमें से यह टीम सबसे बेहतरीन है। उन्होंने खिताब का प्रबल दावेदार माने जाने का अधिकार हासिल किया है।' उन्होंने कहा, 'मैं जबसे क्रिकेट देख रहा हूं तब से लेकर अब तक इस इंग्लैंड टीम के पास सबसे अच्छा मौका है। मुझे एक युवा खिलाड़ी के रूप में 1992 का विश्व कप याद है। मैंने वह फाइनल कॉलेज में देखा था।'

ICC World Cup 2019: जानिए विश्व कप में क्या खास करना चाहते हैं ग्लेन मैक्सवेल

ICC World Cup 2019: इंग्लैंड रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए कब खेलना है कौन सा मैच

इंग्लैंड ने 1979, 1987 और 1992 में फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन चार साल पहले वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उन्होंने 2010 में आईसीसी टी-2० विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वॉन ने कहा, 'इंग्लैंड दो साल पहले चैंम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा था, लेकिन उस मौके पर खिताब नहीं जीत पाया। टीम को उस टूर्नामेंट को एक सकारात्मक अनुभव के रूप में देखना चाहिए और अगर वे फिर से सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो उन्हें स्मार्ट क्रिकेट खेलनी होगी।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें