Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc World Cup 2019 England vs South Africa When And Where To Watch Live Telecast Live Streaming

ICC World Cup 2019, ENGvsSA: जानें, कब-कहां-कैसे देखें मैच

खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के अपने पहले मैच में गुरुवार (30 मई) को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इंग्लैंड जानती है कि यह उसका...

लाइव हिन्दुस्तान टीम लंदनWed, 29 May 2019 09:56 PM
share Share

खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) के अपने पहले मैच में गुरुवार (30 मई) को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। इंग्लैंड जानती है कि यह उसका विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। टीम ने आज तक एक बार भी क्रिकेट विश्वकप नहीं जीता है।

इंग्लैंड का परफॉर्मेंस
इंग्लैंड का अगर पिछला विश्व कप देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने उसके बाद जबरदस्त सुधार किया है। इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे। टीम की गेंदबाजी भी दमदार है। इंग्लैंड ने बीते ढाई साल में कोई भी दो से ज्यादा मैचों वाली सीरीज नहीं गंवाई है।

ICC WC 2019: विश्व कप से पहले लार्ड्स पर कोहली के मोम के पुतले का अनावरण

दक्षिण अफ्रीका के बारे में
अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उसके लिए टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आई है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं। स्टेन के अलावा टीम के पास कागिसो रबादा और लुंगी एनगिडी जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है। यह दोनों भी चोटों से परेशान रहे हैं। टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस विश्व कप में यह तीनों फिट रहें। खिताब के पास जाकर भी हार जाने के कारण चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई नहीं है।

जानिए, कब-कहां-कसे देखें इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के बीच विश्व कप 2019 का पहला मैच 30 मई (गुरुवार) को खेला जाएगा।
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के बीच विश्व कप 2019 का पहला मैच द ओवल मैदान पर खेला जायेगा।
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के बीच विश्व कप 2019 के पहले मैच लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के बीच विश्व कप 2019 के पहले मैच लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
- इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच के बीच विश्व कप 2019 के पहले मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar पर देख सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं : 
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस। 

ICC World Cup 2019, ENGvsSA: पिच रिपोर्ट से लेकर प्लेइंगXI तक जानें सबकुछ

इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लेंकट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें