Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़icc World Cup 2019 Dale Steyn a big loss for South Africa says Faf du Plessis

ENGvsSA: फाफ डुप्लेसी बोले- इस खिलाड़ी का बाहर होना हमारे लिए बड़ा झटका

ICC World Cup 2019, England vs South Africa, Match 1: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप (ICC World Cup 2019) के...

एजेंसी लंदनWed, 29 May 2019 10:40 PM
share Share

ICC World Cup 2019, England vs South Africa, Match 1: दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप (ICC World Cup 2019) के उद्घाटन मैच में अनुपस्थिति बहुत बड़ा झटका है। इससे उन्हें अपनी रणनीति में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। 

डुप्लेसी ने पत्रकारों से कहा, ''स्टेन का नहीं खेल पाना हमारे लिए बहुत बड़ा झटका है। जब टीम का चयन किया गया तब वह 60 प्रतिशत फिट थे इसलिए हम यह मान रहे थे कि ऐसा हो सकता है। लेकिन अगर डेल स्टेन फिट होते तो हमारा आक्रमण बेहद मजबूत होता इसलिए इंग्लैंड के खिलाफ हमें अपनी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे।''

ICC World Cup 2019, ENGvsSA, Match Preview: विश्व कप के पहले मुकाबले में चोकर्स बनाम चोकर्स की भिड़ंत

डुप्लेसी विश्व की शीर्ष रैकिंग वाली टीम के खिलाफ ओवल में अपनी टीम की अगुवाई करेंगे। दोनों टीमें पहली बार विश्व कप ट्रॉफी जीतने की कोशिश में लगी हैं। इंग्लैंड ने अपनी पिछली 19 वनडे सीरीज में से 15 में जीत दर्ज की है और उसे घरेलू सरजमीं पर हराना बहुत मुश्किल होगा। 

डुप्लेसी ने कहा, ''आप प्रबल दावेदार हो या नहीं, आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी ही होगी। वे प्रबल दावेदार के तमगे के हकदार हैं क्योंकि वे अपनी सरजमीं पर खेल रहे हैं और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।''

उन्होंने कहा, ''लेकिन आपको इस टूर्नामेंट में हर अगले मैच में नए प्रतिद्वंद्वी का सामना करना है और इसलिए आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप पूरे टूर्नामेंट के दौरान एकाग्र बने रहें। इंग्लैंड प्रबल दावेदार है और ऐसे में मैच में हम पर कम दबाव होगा और हम स्वतंत्र होकर खेल सकते हैं।''

ICC World Cup 2019, ENGvsSA: जानें, कब-कहां-कैसे देखें मैच

डुप्लेसी ने कहा, ''हम अंडरडॉग के रूप में उतर रहे हैं और इससे कुछ खिलाड़ियों पर दबाव कम होता है तो यह अच्छा होगा।'' इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने दावा किया कि उनकी वर्तमान टीम के शीर्ष सात बल्लेबाज अब तक के सर्वश्रेष्ठ हैं। 

डेल स्टेन के इस मैच से बाहर होने से भी इंग्लैंड की बड़े स्कोर की उम्मीदें बढ़ी हैं। दक्षिण अफ्रीका के पास हालांकि कैगिसो रबाडा की अगुवाई में अब भी दमदार आक्रमण है। 

डुप्लेसी ने कहा, ''रबाडा को मुझसे किसी तरह की सलाह की जरूरत नहीं है। मैं उससे रणनीतिक संदर्भ में बात करूंगा, लेकिन मैं उससे यह नहीं कहूंगा कि कैसे गेंदबाजी करनी है। वह मुझसे बेहतर जानता है।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें