ICC Women's World Cup 2022: मिताली राज ने बांग्लादेश पर बड़ी जीत के बाद इन खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ, जानिए कप्तान ने क्या कहा
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 22वें मैच में बांग्लादेश को 110 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत ने मंगलवार को हैमिल्टन में...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के 22वें मैच में बांग्लादेश को 110 रन से करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। भारत ने मंगलवार को हैमिल्टन में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 229 रन का स्कोर बनाया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन ढेर हो गई। भारतीय टीम की इस टूर्नामेंट में यह तीसरी जीत है और अब वो अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस शानदार जीत के बाद कप्तान मिताली राज ने भारतीय स्पिनरों की जमकर तारफी की। उन्होंने मैच के बाद कहा कि स्पिनरों ने कंडिशंस का बखूबी फायदा उठाया।
मिताली ने कहा, 'हमने शुरुआती विकेट खोने के बाद अच्छी वापसी की और 230 रन का लक्ष्य खड़ा किया। यास्तिका की हाफ सेंचुरी के बाद ऋचा घोष, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकर ने भी उपयोगी पारियां खेली। ऑलराउंडर टीम के लिए हमेशा उपयोगी होते हैं, जो गेंदबाजी भी कर सकें और जरूरत पड़ने पर निचले क्रम में महत्वपूर्ण रन भी बनाए। सेलेक्टर्स भी इस बात को समझते हैं और इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए हमें ऑलराउंडर्स मिले हैं।'
उन्होंने कहा, 'हमारे स्पिनर काफी बेहतर हैं और इस पिच से उन्हें मदद भी मिली और उन्होंने जमकर इसका फायदा उठाया। हमारी टीम ने क्राइस्टचर्च में एक भी मुकाबला नहीं खेला है, जहां पर हमारा अगला मैच दक्षिण अफ्रीका से है। इसलिए हमें हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।'
मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच बनीं यास्तिका भाटिया ने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हैं और आगे के मैचों में टीम के लिए और योगदान देना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि वह घरेलू मैचों में और नेट्स में नंबर तीन के लिए ही बल्लेबाजी करने का अभ्यास करती हैं, लेकिन वह टीम की कंडिशंस के अनुसार ओपनिंग करने के लिए भी तैयार हैं। यह उनका पहला प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड है और उनके लिए बहुत मायने रखता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।