Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup 2023 Updated Points Table Pakistan Out India W England W in Top 2 Group B New Zealand Group A

Women's T20 World Cup Points Table: पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ बंपर फायदा, जानें विमेंस टी20 वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में रविवार रात वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज कर भारत की राह आसान कर दी है। पाकिस्तान की इस हार के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 20 Feb 2023 06:37 AM
share Share
Follow Us on

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में रविवार रात वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान पर रोमांचक जीत दर्ज कर भारत की राह आसान कर दी है। पाकिस्तान की इस हार के साथ भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी बढ़ गई है। भारत को पिछले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद टीम इंडिया की राह थोड़ी कठिन हुई थी, मगर अब भारत अपने अगले मुकाबले में आयरलैंड पर जीत दर्ज कर सीधा सेमीफाइनल में प्रवेश कर सकता है। पाकिस्तान इस हार के बाद ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर खिसक गया है। इस टूर्नामेंट में यह उनकी दूसरी हार है, वेस्टइंडीज से पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी। वहीं बात वेस्टइंडीज की करें तो, इस टीम ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं। वेस्टइंडीज 4 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। ग्रुप-बी की प्वाइंट्स टेबल में इंग्लैंड ने जीत की हैट्रिक लगाकर पहला स्थान हासिल किया हुआ है, वहीं हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर बनी हुई है।

Women's T20 World Cup 2023: वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को दी शिकस्त, टीम इंडिया की सेमीफाइनल की राह हुई आसान

रविवार रात ग्रुप-ए में भी एक मुकाबला खेला गया था, इस मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हराकर विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में अपना लागातार दूसरा मैच जीता। न्यूजीलैंड इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल के दूसरे पायदान पर पहुंच गई है, वहीं श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। न्यूजीलैंड को अगर सेमीफाइनल में प्रवेश करना है तो उन्हें साउथ अफ्रीका की हार की दुआ करनी होगी। साउथ अफ्रीका का आखिरी मैच बांग्लादेश से है, अगर मेजबान टीम यह मैच जीतती है तो वह ग्रुप-ए से ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल में कदम रखेगी और न्यूजीलैंड का सफर यहीं समाप्त हो जाएगा।

टीम मैच  जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 0 0 8 +2.149
न्यूजीलैंड  4 2 2 0 0 4 +0.138
श्रीलंका 4 2 2 0 0 4 -1.460
साउथ अफ्रीका 3 1 2 0 0 2 +0.685
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 -1.721
टीम मैच  जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 3 3 0 0 0 6 +1.776
भारत 3 2 1 0 0 4 +0.205
वेस्टइंडीज 4 2 2 0 0 4 -0.601
पाकिस्तान 3 1 2 0 0 2 +0.981
आयरलैंड 3 0 3 0 0 0 -1.989

बात पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की करें तो, वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 117 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 113 ही रन बना पाई। वेस्टइंडीज को स्लो ओवर रेट की वजह से आखिरी ओवर में एक अतिरिक्त फील्डर तीस गज के घेरे में रखना पड़ा था, मगर पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज की इस गलती का फायदा नहीं उठा पाई। पाकिस्तान को इस मैच में 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान का आखिरी मैच अब इंग्लैंड के खिलाफ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें