Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Womens T20 World Cup 2023 Updated Points Table India england into Semi Finals Group B Pakistan and West Indies heart broken by Ind W victory vs IRE W

भारत की जीत से टूटा पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का दिल, जानें विमेंस टी20 वर्ल्ड कप प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

भारत ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में आयरलैंड को हराकर प्रवेश किया। भारत की इस जीत से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का दिल टूटा क्योंकि अब यह दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 21 Feb 2023 09:01 AM
share Share
Follow Us on

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सोमवार रात भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में आयरलैंड को हराकर प्रवेश किया। भारत की इस जीत से पाकिस्तान और वेस्टइंडीज का दिल टूटा क्योंकि अब यह दोनों ही टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। टीम इंडिया की इस जीत के बाद उनके विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की ताजा प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक हो गए हैं और वह इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। इंग्लैंड ने अभी तक खेले अपने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आज उनका आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है। अगर भारतीय टीम को बारिश से बाधित इस मुकाबले में आयरलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ता तो पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण हो जाता, मगर भारत की जीत के बाद अब यह सिर्फ एक औपचारिक मैच ही रह गया है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा के स्पेशल क्लब में शामिल हुईं हरमनप्रीत कौर, विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में किया ये कारनामा

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप की प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो ग्रुप-ए से अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। 5 बार की इस चैंपियन टीम ने ग्रुप स्टेज के सभी मुकाबले जीते हैं। वहीं ग्रुप-बी से इंग्लैंड और भारत की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमों के पास इस समय 6-6 अंक है। बेहतर रन रेट होने की वजह से इंग्लैंड की टीम अभी भी भारत से आगे है।

टीम मैच  जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
ऑस्ट्रेलिया 4 4 0 0 0 8 +2.149
न्यूजीलैंड  4 2 2 0 0 4 +0.138
श्रीलंका 4 2 2 0 0 4 -1.460
साउथ अफ्रीका 3 1 2 0 0 2 +0.685
बांग्लादेश 3 0 3 0 0 0 -1.721
टीम मैच  जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वाइंट्स नेट रन रेट
इंग्लैंड 3 3 0 0 0 6 +1.776
भारत 4 3 1 0 0 6 +0.253
वेस्टइंडीज 4 2 2 0 0 4 -0.601
पाकिस्तान 3 1 2 0 0 2 +0.981
आयरलैंड 4 0 4 0 0 0 -1.814

न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच चौथी टीम की जंग

न्यूजीलैंड का भविष्य साउथ अफ्रीका के हाथ में है, जबकि साउथ अफ्रीका के दिमाग में हर तरह का कैलकुलेशन होगा कि कितने रन या कितने ओवर में और कितने विकेट से जीतने पर वे सेमीफाइनल का टिकट हासिल करेंगे। ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम चाहेगी कि साउथ अफ्रीका की टीम को अपने आखिरी मैच में बांग्लादेश के हाथों हार मिले या फिर मैच बारिश की भेंट चढ़ जाए। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें